Latest News

हरिद्वार में कॉमन योग प्रोटोकॉल के दूसरे दौर के पूर्वाभ्यास का नेतृत्व करेंगे।


ज्ञात ही है कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण की थीम ‘योग फॉर ह्यूमैनिटी’ अर्थात् ‘मानवता के लिए योग’ रखी गई है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस-2022 को सफल व सार्थक बनाने के उद्देश्य से आज वीरांजलि मैदान, निकोल, अहमदाबाद, गुजरात में योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज ने योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) कराया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राष्ट्रीय/अहमदाबाद, 19 जून। ज्ञात ही है कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण की थीम ‘योग फॉर ह्यूमैनिटी’ अर्थात् ‘मानवता के लिए योग’ रखी गई है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस-2022 को सफल व सार्थक बनाने के उद्देश्य से आज वीरांजलि मैदान, निकोल, अहमदाबाद, गुजरात में पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) कराया। उन्होंने कहा कि विश्राम और श्रम दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। निवृत्ति मूलक अभ्युदय, योग मूलक कर्मयोग और प्रार्थना मूलक पुरुषार्थ- यही तो जीवन का सार तत्व है। इस अवसर पर गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी, माननीय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, अहमदाबाद पूर्व के सांसद हँसमुख पटेल, अहमदाबाद पश्चिम के सांसद किरिट भाई सोलंकी, अमरायवाड़ी के विधायक जगदीश पटेल, विधायक बाबूभाई, अहमदाबाद के मेयर किरिटभाई परमार तथा अहमदाबाद योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल शोभाराम राजपूत ने भी योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम में पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 21 जून को 75 ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा आईकोनिक स्थानों, देश के 500 जिलों व लगभग 5000 तहसीलों में एक साथ पतंजलि के आस्थावान, निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र के हितार्थ योग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक साथ एकरूपता से योग प्रोटोकोल का अनुपालन करते हुए हमें योग दिवस-2022 को सार्थक बनाना है। पूज्य महाराजश्री के दिशानिर्देशन में योग सत्र का प्रारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। इसके पश्चात सूक्ष्म व्यायाम में ग्रीवा संचालन, स्कंध व भुजाओं का संचालन, कटि संचालन तथा घुटनों का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात खड़े होकर किए जाने वाले आसन, बैठकर किए जाने वाले आसन, पेट तथा पीठ के बल किए जाने वाले आसनों का अभ्यास कराया गया। इसके बाद कपालभाति तथा नाड़ी शोधन हेतु प्राणायाम कराया गया। ध्यान, संकल्प व शांतिपाठ के साथ अभ्यास सत्र का समापन किया गया। गौरतलब है कि पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में 21 जून 2022 को पतंजलि वैलनेस केन्द्र, पतंजलि योगपीठ-।। में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गत एक माह से पतंजलि योगपीठ परिवार पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महिला पतंजलि योग समिति की मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पूज्या साध्वी आचार्या देवप्रिया, स्वामी परमार्थदेव तथा भारत स्वाभिमान मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर विभिन्न कमैटियाँ गठित की गईं। पतंजलि वैलनेस, पतंजलि योगपीठ-।।, हरिद्वार में कल पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

Related Post