Latest News

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेमिनार का आयोजन


उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दो दिवसीय "स्वास्थ्य रहने के लिये योग" विषय पर राष्ट्रीय वेमिनार का आयोजन किया गया। वर्चुवल संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तब्य में कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा की धरोहर है ,स्वास्थ्य जीवन जीने के लिये योग आवश्यक है ,योग से मानव शरीर के विकार को दूर किया जा सकता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दो दिवसीय "स्वास्थ्य रहने के लिये योग" विषय पर राष्ट्रीय वेमिनार का आयोजन किया गया। वर्चुवल संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तब्य में कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा की धरोहर है ,स्वास्थ्य जीवन जीने के लिये योग आवश्यक है ,योग से मानव शरीर के विकार को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कामाख्या कुमार जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने स्वागत वक्तब्य में उन्होंने कहा की योग को जीवन में उतारना ,जीवन के लिये उपयोगी बनाना योगाभ्यास की सार्थकता है ,योग केवल सिद्धांत के लिये नही व्यावहार के लिये उपयोगी है।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन प्रोफ़ेसर ईश्वर भरद्वाज जी ने कहा की आज के वर्तमान समय की सारी परेशानियों का समाधान योग ही है ,जिसे हम सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ! संगोष्ठी में अन्य विशिष्ट वक्ताओं के रूप में हिमांचल प्रदेश विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.जीडी शर्मा जी , हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गणेश शंकर गिरी जी ,दिल्ली से योगाचार्य कौशल जी ,यूक्रेन से योगाचार्य कुंदन जी आदि ने योग और स्वास्थ्य विषय पर अपना वक्तब्य दिया ,कार्यक्रम संचालन वि.वि. छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी जी व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित विश्विद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी जी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध छात्र अनुपम कोठारी, अंजना उनियाल, महेश भट्ट, पूजा यादव, रितेश गुप्ता अदि योग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Post