Latest News

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में चंद्राचार्य चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन।


हरिद्वार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में चंद्राचार्य चौक पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने योजना को वापस लेने की मांग की और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार, 20 जून (विकास शर्मा) हरिद्वार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में चंद्राचार्य चौक पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने योजना को वापस लेने की मांग की और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रानीपुर मोड़ स्थित चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा अग्निपथ योजना को तत्काल वापस किया जाना चाहिए। चार साल सेना में बिताने के बाद युवाओं का कोई भविष्य नहीं रह जाएगा। पिछली कई योजनाओं को केंद्र द्वारा मनमानी से लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप देश का माहौल खराब हो गया और अंत में सरकार को यू टर्न लेते हुए योजना को वापस लेना पड़ा। इस वक्त भी युवा वर्ग आक्रोशित है। आम आदमी पार्टी इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की अपील करती है। पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरकार को इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिये, ताकि युवाओं का भविष्य खराब न हो। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, हेमा भंडारी, संजय सैनी, सचिन बेदी, अनिल शक्ति, शिशुपाल, ललित, सत्येंद्र, मोहम्मद अकरम, गुलशन शर्मा, विशाल सैनी, अमन सकलानी, निर्माण सैनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post