Latest News

विश्व योग दिवस अवसर पर कनखल स्थित योगाभ्यास आश्रम में योग दिवस का भव्य आयोजन।


समूचे देश में 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर कनखल स्थित योगाभ्यास आश्रम में श्रीराम मुल्क दरबार की प्रेरणा से योग दिवस का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 21 जून (विकास शर्मा) समूचे देश में 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर कनखल स्थित योगाभ्यास आश्रम में श्रीराम मुल्क दरबार की प्रेरणा से योग दिवस का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस अवसर पर योगाभ्यास आश्रम में चल रहे योगा शिविर में योग साधकों द्वारा योग शिक्षक दीपक पांडे के दिशा निर्देश में योग आसनों की मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। इस अवसर पर आश्रम में श्रीराम मुल्क दरबार में योगा गुरु को नमन करते हुए पूजा-अर्चना उपरांत योग साधकों द्वारा सूर्य नमस्कार वृक्षासन, ताड़ासन, महावीर आदि कई मनमोहक आसनों की प्रस्तुति दी गई। शिक्षक दीपक पांडे ने योग आसनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के मनुष्य का जीवन व्यवस्थाओं से घिरा हुआ है आज का युवा वर्ग वर्तमान जीवन शैली अपनाकर डिप्रेशन साइनस ब्लड प्रेशर शुगर व माइग्रेन जैसी तथा आंखों और पेट संबंधी विकारों से ग्रस्त हो रहे हैं।योग प्राकृतिक व ऋषि-मुनियों का दिया हुआ आशीर्वाद व वरदान है। जिसको अपना कर मानव अपने को तनावमुक्त और स्वस्थ जीवन निर्वाह कर सकता है। आज योग की महत्ता को संपूर्ण विश्व स्वीकार कर चुका है। देश ही नहीं विदेशों में भी योग की महिमा को जाना और पहचाना जा रहा है। योग शिष्य बलदेव ने बताया कि योग भारत के ऋषियों और मुनियों की देन है। जिन्होंने वर्षों जंगलों में तपस्या कर प्राकृतिक के अध्ययन तथा जीव जंतुओं के रहन-सहन को जानकर योग का विस्तार और प्रचार कर मानव जगत का कल्याण किया।संपूर्ण विश्व में योग का प्रचार व प्रसार कर योग पद्धति अपना कर लोगों द्वारा अपनी जीवनशैली में बदलाव लाया जा रहा है। शैक्षिक संस्थानों में भी योग की शिक्षा को अनिवार्य करते हुए इसके महत्व को बच्चों को बताया जा रहा है। आज योग द्वारा माइग्रेन, ब्लड प्रेशर, शुगर, तथा आंखों और पेट संबंधी रोगों का निदान संभव है। ध्यान योग और प्राणायाम द्वारा तनाव रहित जीवन शैली अपनाकर निर्वाह किया जा सकता है। आध्यात्मिक योग द्वारा मनुष्य अपने को आत्मसाघ कर परमात्मा का सानिध्य प्राप्त कर सकता है। आश्रम में योग प्रस्तुति उपरांत भजन कीर्तन का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। योग दिवस आयोजन में अरविंद व अनुज गोयल, विकास शर्मा, राममोहन, प्रभा, मंजू शर्मा, अंजली शर्मा, कविता, डिंपल, रजनी आशी, नीतू तथा प्रबंधक गोविंदराम व बलदेव आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Post