Latest News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022-’’मानवता के लिये योग’’


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभाग, जिला प्रशासन, श्रीगंगा सभा तथा डीपीएस रानीपुर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022-’’मानवता के लिये योग’’ के अवसर पर हेरिटेज साइट के रूप में नामित हरकीपैड़ी पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभाग, जिला प्रशासन, श्रीगंगा सभा तथा डीपीएस रानीपुर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022-’’मानवता के लिये योग’’ के अवसर पर हेरिटेज साइट के रूप में नामित हरकीपैड़ी पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर गिरिराज सिंह, मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, भारत सरकार, सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि ने किया। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर से वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें देते हुये कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज योग वैश्विक सहयोग का आधार बन रहा है। यह वैश्विक पर्व बन गया है तथा सम्पूर्ण मानवता के लिये है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व योग केवल घरों व आध्यात्मिक केन्द्रों पर ही किया जाता था, लेकिन आज पूरा विश्व योग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ ही लोग योग कर रहे हैं तथा पूरी पृथ्वी के चारों ओर योग की रिंग बन रही है। उन्होंने कहा कि योग अब पार्ट ऑफ लाइफ न होकर वे ऑफ लाइफ बन रहा है। कोरोना का जिक्र करते हुये मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि दो साल तक पूरा विश्व कोराना महामारी से लड़ रहा था, जिससे उबरने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ’’मानवता के लिये योग’’ है। मैं इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र तथा दुनिया के नागरिकों का अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि योग से सम्पूर्ण समाज व विश्व में शान्ति का सन्देश जाता है तथा सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया...का सन्देश भी योग के माध्यम से पूरे विश्व में जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही अलग-अलग अन्य जगहों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। युवाओं का जिक्र करते हुये मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बड़ी संख्या में हमारे युवा योग के क्षेत्र में नये-नये आइडियाज लेकर आ रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में हरकीपैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री गिरिराज सिंह, मा0 मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, भारत सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में स्थापित करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज विश्व में योग, इण्डस्ट्री के रूप में भी सामने आ रहा है। इसके अन्तर्गत 27 मिलियन डालर का कारोबार हो रहा है, जो वर्ष 2027 तक 67 मिलियन डालर तक पहुंच जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के कार्यक्रम को सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया के लिये विशेष दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने योग को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जब योग की चर्चा होती है, तो उसमें भारत की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा अवश्य होती है।

Related Post