Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं की समीक्षा की


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना, आंचल अमृत योजना, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा जिला योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 जून, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना, आंचल अमृत योजना, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा जिला योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ उन्हें शीर्ष प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी दशा में शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। जनपद में जिला योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है ऐसे केंद्रों में निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा संबंधित विकास खंड अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य किया जा रहा है ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को त्वरित गति से निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे टी.एच.आर. का वितरण नियमानुसार सुनिश्चित कराया जाए इसके लिए उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रांर्गत टी.एच.आर. वितरण की माॅनीटरिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना के अंतर्गत महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही पोषण सामग्री को मानक के अनुसार उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने ऊखीमठ में अन्य सुपरवाइजर को तैनात किए जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Related Post