Latest News

हरिद्वार जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक


बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) को एल.डी.एम.(लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) संजय सन्त ने प्रस्तुतीकरण देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत हरिद्वार जनपद में योजना के प्रारम्भ से लेकर मार्च,2022 तक 7,91,084 बैंक खाते खोले गये, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मार्च,2022 तक 4,83,934 लोगों का बीमा कराया गया, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत मार्च,2022 तक 1,43,276 व्यक्तियों का बीमा कराया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) को एल.डी.एम.(लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) संजय सन्त ने प्रस्तुतीकरण देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत हरिद्वार जनपद में योजना के प्रारम्भ से लेकर मार्च,2022 तक 7,91,084 बैंक खाते खोले गये, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मार्च,2022 तक 4,83,934 लोगों का बीमा कराया गया, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत मार्च,2022 तक 1,43,276 व्यक्तियों का बीमा कराया गया। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने बीमा योजनाओं के बारे में अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से, प्रभावित परिवारों को काफी सहायता मिल सकती है, जबकि इन बीमा योजनाओं का प्रीमियम काफी कम है, जिसे आम जन आसानी से वहन कर सकता है। अटल पेंशन योजना के बारे में प्रस्तुतीकरण देते हुये लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जनपद में प्रारम्भ से लेकर मार्च,2022 तक 74,141 लोगों की पेंशन स्वीकृत हो चुकी है, जनपद में सक्रिय बैंक जमा खातों की मार्च,2022 तक लगभग 88 प्रतिशत आधार सीडिंग की जा चुकी है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक सक्रिय बैंक खातों की आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस बैंक की आधार सीडिंग शत-प्रतिशत नहीं होगी, उसको, किन कारणों से आधार सीडिंग नहीं हो पा रही है, के सम्बन्ध में कारण स्पष्ट करना चाहिये। बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि हरिद्वार जनपद में मार्च,2022 के अनुसार 279 बैंक शाखायें तथा 426 एटीएम हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बैंकों व सरकार द्वारा ऋण वितरण के अतिरिक्त किये गये क्रियाकलापों यथा-वित्तीय साक्षारता केन्द्रों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत मार्च,2022 तिमाही तक 18 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 515 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अन्तर्गत ग्रामीण युवक-युवतियों तथा स्वयं सहायता समूहांे को डेयरी फार्मिंग, पशु मित्र, वर्मी कम्पोस्ट, पापड़, अचार बनाने आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपके प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचनी चाहिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि आप जो प्रशिक्षण कार्यक्रम या कैम्प लगाने की योजना बनाते हैं, उसकी सूचना सभी सम्बन्धितों को यथासमय देना सुनिश्चित करें।

Related Post