Latest News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चो ने किया उत्कृष्ट योग प्रदर्षन-योगी रजनीश


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के अवसर पर ऊँ आरोग्यम योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा भव्य योग जागृति कार्यक्रम का आयोजन संध्या काल में गौतम फार्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ महावीर अग्रवाल प्रति कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय, योगी रजनीश, आचार्य करुणेश मिश्र, डॉ.सुनील बत्रा प्राचार्य एस.एम.जे.एन.डिग्री कॉलेज, नितिन गौतम, मनोज गौतम, विशाल गर्ग, डॉ.प्रकाश सी.मालसे, डॉ.राजेंद्र पाराशर, डॉ.महेंद्र राणा, संदीप अरोड़ा, अर्चना शर्मा, अमन सिखौला, मनन वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के अवसर पर ऊँ आरोग्यम योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा भव्य योग जागृति कार्यक्रम का आयोजन संध्या काल में गौतम फार्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ महावीर अग्रवाल प्रति कुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय, योगी रजनीश, आचार्य करुणेश मिश्र, डॉ.सुनील बत्रा प्राचार्य एस.एम.जे.एन.डिग्री कॉलेज, नितिन गौतम, मनोज गौतम, विशाल गर्ग, डॉ.प्रकाश सी.मालसे, डॉ.राजेंद्र पाराशर, डॉ.महेंद्र राणा, संदीप अरोड़ा, अर्चना शर्मा, अमन सिखौला, मनन वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। योगी रजनीश ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से देश-विदेश में योग का प्रचार प्रसार हो रहा है और जनमानस इससे लाभ प्राप्त कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि इसी श्रृंखला में ऊँ आरोग्यं योग मंदिर भी निरंतर योग के प्रचार प्रसार हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। आगे योगी रजनीश ने कहा की हमें यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा कि आज हरिद्वार में प्रातः जो केंद्र सरकार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जो कि हर की पौड़ी पर रखा गया था, उसको हमारे द्वारा ही संचालित किया गया था। इस कार्यक्रम में गिरीराज सिंह केंद्रीय मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व केंद्रीय मंत्री, मदन कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सौरव बहुगुणा कैबिनेट मंत्री, अनुपम जग्गा, नितिन गौतम आदि के साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के बच्चों एवं शिक्षकों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया था। आगे योगी रजनीश ने सूक्ष्म योगाभ्यास कराते हुए योग की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि यदि मनुष्य नियमित रूप से योगाभ्यास करता है तो वह शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक शांति को भी प्राप्त कर लेता है। इससे मनुष्य के भीतर प्रेम करूणा विवेक की जागृति होगी जिससे पूरे विश्व में शांति का वातावरण उत्पन्न होगा तभी जाकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की सार्थकता पूर्ण होगी। कार्यक्रम में आगे बच्चों ने योग प्रदर्शन की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया इसमें छोटी बच्ची यशस्वी ने योग के अदभुत आसन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही अदिति माहेश्वरी, निवान अग्रवाल, सेजल अरोड़ा, मानवी, आराध्या गुप्ता द्वारा योग की प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही गौरव बंसल ने एक समूह के साथ मिलकर संयुक्त योग प्रदर्शन किया जिसमें भगवान शिव को मुख्य बिंदु बनाकर योग प्रदर्शन किया गया। यदि हम स्वास्थ्य की बात करें तो योग के साथ आहार पर ध्यान देना नितांत आवश्यक है। इसी श्रंखला में अनन्या भटनागर ने बच्चों के साथ मिलकर योग एवं फूड हैबिट्स के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत किया जिसके द्वारा उन्होंने स्वस्थ भोजन एवं योग को अपनाने का एक बेहतर संदेश दिया। साथ ही नृत्य श्क्षििका दीपमाला शर्मा के बच्चो ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी एवं अमन सिखौला द्वारा बेटियो पर एक भाव-विभोर करने वाला काव्य पाठ किया। ओम आरोग्यं योग मंदिर द्वारा योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे योगाचार्यों को ‘‘उव्कृष्ट योग सेवा सम्मान‘‘ से सम्मानित किया गया इसमे डॉ.पी.सी.मालसे, डॉ.मोनिका शर्मा, योगाचार्य मोहन सिंह, योगाचार्य दीप्ति सिंह तथा वल्र्ड रिकार्ड बनाने वाली डॉ.प्रिया अहूजा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कुछ ऐसे बच्चे जिन्होंने अन्य विषयों को छोड़कर योग विषय का चयन किया संस्था द्वारा उन्हें भी ‘‘योग जागृति शुभाशीष पत्र‘‘ देकर सम्मानित किया गया जिसमें अदिति माहेश्वरी, सेजल अरोड़ा, मानवी नारंग तथा टेसू राज गौड़ को सम्मानित किया गया। डॉ.महावीर अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आकर बहुत ही आनंद का अनुभव हो रहा है। योगी रजनीश निस्वार्थ भाव से निरंतर योग का प्रचार प्रसार करते आ रहे हैं जिसका लाभ अनेकानेक लोग प्राप्त कर रहे हैं। योगी रजनीश अपने नाम के अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं जैसे चंद्रमा शीतलता प्रदान करता है उसी प्रकार योगी जी समाज को अपने शीतल व्यक्तित्व एवं योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है तब से लोगो के भीतर योग के प्रति अधिक जन जागरण हुआ है। यह एक बहुत ही हर्ष का विषय है योग हमारी संस्कृति से जुड़ा है। भारत योग गुरु होने के साथ-साथ आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। योग के द्वारा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है अपितु मानसिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान भी प्राप्त होता है अतः योग को हर व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए। डॉ.पी.सी.मालसे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग द्वारा हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। यह तो हम सभी जानते ही हैं परंतु किस प्रकार से योग हमें स्वास्थ्य प्रदान करता है यह जानना नितांत आवश्यक है। योग के साथ-साथ हमें अपने भोजन को व्यवस्थित करना बहुत आवश्यक है और इसके साथ साथ प्रसन्न रहना भी हमें स्वास्थ्य लाभ की ओर अग्रसर करता है। कार्यक्रम के समापन में योगी रजनीश ने कहा की यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज इतने लोग योग के प्रति जागरूक हो रहे है। यह जागरुकता दर्शाती है कि यह सृष्टि ऊर्जा से चलती है और जब सभी की सकारात्मक ऊर्जा एक साथ मिलती है तो निश्चित ही सृष्टि में एक सकारात्मक परिवर्तन आता है जो सभी के लिए लाभदायक होता है। आइए हम सब योग को अपने जीवन में उतारे और नितप्रति योग करें प्रसन्न रहें स्वस्थ रहें।

Related Post