Latest News

रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री की 65 विकास योजना की घोषणा की


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में मा. मुख्यमंत्री की कुल 65 घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा 18 घोषणाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है, 16 घोषणाओं में कार्य प्रगति पर है तथा 19 घोषणाएं शासन स्तर पर लंबित तथा 12 घोषणाएं जनपद स्तर पर लंबित हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 23 जून, 2022, जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा की गई कुल 65 विकास योजना की घोषणा की गई हैं जिसकी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कार्यालय सभागार में किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में मा. मुख्यमंत्री की कुल 65 घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा 18 घोषणाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है, 16 घोषणाओं में कार्य प्रगति पर है तथा 19 घोषणाएं शासन स्तर पर लंबित तथा 12 घोषणाएं जनपद स्तर पर लंबित हैं। जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं को शीर्ष प्राथमिकता के साथ तत्परता से निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा निर्माणाधीन योजनाओं का शीघ्रता शीघ्र कार्य पूर्ण करें ताकि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनका संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जो योजनाएं बिलोपित की जानी हैं उन योजनाओं का बिलोपित होने का स्पष्ट कारण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण किए गए हैं उन योजनाओं की फोटोग्राफ्स यथाशीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग जे.एस. रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई के.एस. सजवाण, सिंचाई पीएस बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Post