Latest News

पिथौरागढ़ में स्वरोजगार योजना के तहत द्वितीय चरण के साक्षात्कार हेतु कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का द्वितीय चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ! द्वितीय चरण के साक्षात्कार हेतु कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए थे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 24/06/2022- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का द्वितीय चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ! द्वितीय चरण के साक्षात्कार हेतु कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 52 आवेदनों को समिति द्वारा ऋण प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी, 16 आवेदनों के आवेदनकर्ता साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे, 9 आवेदन अस्वीकृत किये गये तथा 1 आवेदन विचाराधीन हैं। जिन आवेदनों को समिति द्वारा ऋण प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी वे आवेदन पोल्ट्री, बकरी पालन, गाय पालन, डेयरी, जनरल स्टोर, गिफ्ट सेन्टर मोबाईल रिपेयरिंग सेन्टर, गारमेन्टस आदि स्वरोजगार स्थापना से सम्बन्धित थे! इस बार कुल 78 आवेदनों के सापेक्ष 13 आवेदन महिलाओं द्वारा भी किये गये थे | जिलाधिकारी ने महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को ऋण हेतु संस्तुत आवेदनों को 2 दिन के भीतर अग्रिम कार्यवाही हेतु समबन्धित बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिये। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में एमएसवाई के तहल कुल 450 का लक्ष्य जनपद को दिया गया है! बैठक में जिला महाप्रबन्धक उद्योग कविता भगत, लीड बैंक अधिकारी निखिलेश जोशी, जिला खाद्य एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार, मुख्य प्रबन्धक एसबीआई जीवन चन्द पाटनी आदि उपस्थित थे!

Related Post