Latest News

विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि विस्तारित : डाॅ. बत्रा


एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययरत बी.ए., बी.काॅम., बी.एस.सी. एम.ए. व एम.काॅम. सम सेमेस्टर के मुख्य/बैक पेपर परीक्षा के आवेदन पत्र अब विलम्ब शुल्क सहित दिनांक 30 जून, 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लाॅगइन करके भरे जा सकते हैं|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 25जून, 2022 एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययरत बी.ए., बी.काॅम., बी.एस.सी. एम.ए. व एम.काॅम. सम सेमेस्टर के मुख्य/बैक पेपर परीक्षा के आवेदन पत्र अब विलम्ब शुल्क सहित दिनांक 30 जून, 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लाॅगइन करके भरे जा सकते हैं डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर के जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपना परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर आनलाईन नहीं भरा है वे अब विलम्ब शुल्क सहित दिनांक 30 जून, 2022 तक अपना परीक्षा फार्म भर कर महा विधालय में जमा करा दे. पूरित परीक्षा फार्म की हार्ड काॅपी महाविद्यालय में दिनांक 30 जून तक अनिवार्य रूप से जमा करानी है। आनलाईन आवेदन पत्र के साथ काॅलेज शुल्क की रसीद/परिचय पत्र की फोटोकाॅपी, अंकतालिका शैक्षणिक प्रमाण पत्र, परीक्षा शुल्क की रसीद संलग्न करनी है। प्राचार्य डाॅ. बत्रा ने बताया कि निर्धारित तिथि तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र जमा नही करने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा।

Related Post