Latest News

जिला पंचायत सदस्य के पति और जेठ पर 420 का मुकदमा दर्ज


विधवा महिला की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति और जेठ पर 420, 506 धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।‌

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार।‌ विधवा महिला की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति और जेठ पर 420, 506 धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।‌ मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुस्तफाबाद, पथरी निवासी महिला हशमा उर्फ हाशिमा ने पुलिस को तहरीर देकर अनीस और नजीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मुस्तफाबाद, पथरी ने उसकी मौजा नेहन्दपुर, परगना ज्वालापुर, तहसील लक्सर स्थित कृषि भूमि को फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया और इस संबंध में बात करने पर उल्टा मुकदमा करने और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाशमा ने 30 जून 2021 को आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने एसआई मनोज नौटियाल को मामले की जांच सौंपी। जांच पूरी होने के उपरांत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 506 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Post