Latest News

खानपुर पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस टीम दोनों घटनाओं के खुलासे हेतु सुरागरसी पतारसी, पुराने अपराधियों से पूछताछ एवं सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों की तलाश कर ही रही थी कि, तभी दिनांक 23.06.2022 को इमरान पुत्र शौकत निवासी ग्राम सिहोरा थाना मंडावर जिला बिजनौर अपनी पत्नी आशमीन के साथ कलियर शरीफ से चादरपोशी कर मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था रात्रि समय करीब 11:00 बजे थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम डुम्मनपुरी से बालावाली की ओर जाते समय मुख्य मार्ग पर तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचे के बल पर डरा धमकाकर दोनों पति-पत्नि के मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल एच0एफ0डीलक्स एवं पर्स छीन लिया, थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पूर्व की घटनाओं के अनावरण में लगी पुलिस टीम के लिए यह घटना एक और चुनौती बन गई |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

जनपद हरिद्वार दिनांक 26-06-2022 दिनांक 23 मई 2022 को वादी सुशील कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी करणपुर थाना खानपुर एवं वादी वीर सिंह पुत्र इलम सिंह निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना खानपुर पर आकर एक-एक लिखित तहरीर बाबत 22/23-05-2022 की रात अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा ग्राम करणपुर में सुशील की माताजी जो अपने घर के आंगन में सो रही थी, के कानों से कुण्डल एवं ग्राम मौहम्मदपुर में वीर सिंह की धर्मपत्नी के गले से सोने की चैन छीनकर ले जाने के संबंध में थाना खानपुर पर मु0अ0सं0 131/22 व 132/22 पंजीकृत किया गया था एक ही रात में दो गांव में घर के आंगन में सो रही महिलाओं के जेवरात चोरी करने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में उक्त दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया | पुलिस टीम दोनों घटनाओं के खुलासे हेतु सुरागरसी पतारसी, पुराने अपराधियों से पूछताछ एवं सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों की तलाश कर ही रही थी कि, तभी दिनांक 23.06.2022 को इमरान पुत्र शौकत निवासी ग्राम सिहोरा थाना मंडावर जिला बिजनौर अपनी पत्नी आशमीन के साथ कलियर शरीफ से चादरपोशी कर मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था रात्रि समय करीब 11:00 बजे थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम डुम्मनपुरी से बालावाली की ओर जाते समय मुख्य मार्ग पर तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचे के बल पर डरा धमकाकर दोनों पति-पत्नि के मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल एच0एफ0डीलक्स एवं पर्स छीन लिया, थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पूर्व की घटनाओं के अनावरण में लगी पुलिस टीम के लिए यह घटना एक और चुनौती बन गई | उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में दिनांक 25-06-22 की रात्रि धर्मपुर चौराहे के पास एक और घटना को अंजाम देने जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो एक मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा जबकि दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस द्वारा उनकी मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया | जिन की तलाशी में उनके पास एक देशी तमंचा 12 बोर, एक खिलौनानुमा पिस्टल एवं दिनांक 23.06.2022 की रात इमरान से लूटी गई बाइक एच0एफ0 डीलक्स बरामद हुई | दोनों व्यक्तियों में से पहले ने अपना नाम हर्षदीप पुत्र सिन्दर सिंह निवासी ग्राम दादूपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गुरदेव उर्फ काका पुत्र गुरुलाल निवासी ग्राम दादूपुर थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश बताया एवं अपने भागे हुए साथी का नाम जसविर्क उर्फ हीरा पुत्र सिन्दर निवासी ग्राम दादूपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया | पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 23-06-2022 को इमरान की पत्नी को लूटा गया पर एवं दिनांक 23-05-2022 को करणपुर के सुशील चौधरी की माताजी के लूटे गए कुंडल अपने घर ग्राम दादूपुर से बरामद करवाए गए | साथ ही बताया गया कि ग्राम मोहम्मदपुर के वीर सिंह की पत्नी की चैन एवं इमरान को लूटा गया अन्य सामान उनके साथी जसविर्क के पास है जो कि वर्तमान में फरार चल रहा है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post