Latest News

श्रीनगर में जन्दगी से परेशान हो नदी में लगाई छलांग


आज के युवाओं में सहन शक्ति कम होने की वजह से अपने जीवन ख़त्म करना बहुत आम हो गया है जो बहुत ही गलत है ईश्वर द्वारा दिए गए इस अनमोल जीवन से युवकों का मोह ख़त्म सा होता जा रहा है इस जीवन में आनंद लेने की जगह लोग इसे ख़त्म करने पर तुले हैं | आज के युवा इस अनमोल जीवन का मूल्य मापने में नाकाम साबित हो रहे है|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर। नैथाना पुल से 25 वर्षीय एक युवती ने कूद कर अपने जीवन को समाप्त कर दिया। आज के युवाओं में सहन शक्ति कम होने की वजह से अपने जीवन ख़त्म करना बहुत आम हो गया है जो बहुत ही गलत है ईश्वर द्वारा दिए गए इस अनमोल जीवन से युवकों का मोह ख़त्म सा होता जा रहा है इस जीवन में आनंद लेने की जगह लोग इसे ख़त्म करने पर तुले हैं | आज के युवा इस अनमोल जीवन का मूल्य मापने में नाकाम साबित हो रहे है, आज श्रीनगर में 25 वर्ष की युवती द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवती ने नैथाणा पुल से अलकनन्दा नदी में अचानक छलांग लगा दी है। sdrf की टीम द्वारा लगातार नदी में खोज कर रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है, अभीतक उसका शव बरामद नहीं हुआ है। अलकनन्दा नदी में कूदने से पहले युवती एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है, जिसमें लिखा है कि मैं जीना नहीं चाहती और अपनी लाइफ से बहुत परेशान हूं। सुसाइड नोट में युवती ने अपने दोस्तों से उसके परिजनों का ख्याल रखने की बात लिखी है। युवती ने सुसाइड नोट में अपना नाम कविता (कबू) लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवती खिर्सू छेत्र के किसी गांव की थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। वहीं, युवती की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने अलकनन्दा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, कविता घर से डॉक्टर को दांत दिखाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन यहा आकर उसने नैथाणा पुल से नदी में छलांग लगा दी। श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि युवती की खोजबीन के लिए जल पुलिस सहित एसडीआरएफ को लगाया गया है। साथ में युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

Related Post