Latest News

हरिद्वार में आप ने कावड़ यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम न होने पर प्रसाशन और सरकार पर गम्भीर आरोप लगाये


पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा में सरकार की लापरवाही सामने आई पूरी यात्रा अववस्थाओ की भेंट चढ़ गई । अब जब कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में सरकार और प्रसाशन द्वारा कोई दिलचस्पी न दिखाना लाखो शिवभक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने जैसा है । हर साल लाखों श्रद्धालु कावड़ लेकर धर्मनगरी हरिद्वार जल लेने आते है ।परंतु उनको मार्ग में समुचित व्यवस्था नही मिल पाती पूरे शहर में जाम की स्तिथि बन जाती है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी ने शहर में कावड़ यात्रा को लेकर सरकार द्वारा अभीतक कोई पुख्ता इंतजाम न करने पर प्रसाशन और सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए समय रहते कावड़ यात्रा की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की । पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा में सरकार की लापरवाही सामने आई पूरी यात्रा अववस्थाओ की भेंट चढ़ गई । अब जब कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में सरकार और प्रसाशन द्वारा कोई दिलचस्पी न दिखाना लाखो शिवभक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने जैसा है । हर साल लाखों श्रद्धालु कावड़ लेकर धर्मनगरी हरिद्वार जल लेने आते है ।परंतु उनको मार्ग में समुचित व्यवस्था नही मिल पाती पूरे शहर में जाम की स्तिथि बन जाती है । अभी तक कावड़ मार्ग का निर्माण न करना प्रसाशन के ढोलमोल रवैया को दर्शाता है। प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि शहर में गर्मी का बुरा हाल है ऐसे में अघोषित बिजली कटौती से बुरा हाल है । ग्रामीण क्षेत्रो में पूरी पूरी रात बिजली न आने से ग्रामीण परेशान है । ऊर्जा प्रदेश में जिस तरह बिजली कटौती हो रही है उससे ग्रामीणों का बुरा हाल है । यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो आप पार्टी बिजली कार्यालय का घेराव करेगी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आज कांग्रेस छोड़कर आदित्य चौधरी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे है । राजेन्द्र नगर में हुए उपचुनाव में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को भारी बहुमत से जीतकर दिल्ली की जनता में अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यो पर फिर एक बार अपनी मोहर लगा दी। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि आज पूरा शहर गंदगी से पटा पड़ा है। नगर निगम शहर की व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है । मानसून चरम पर है। कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है परंतु शहर के बरसाती नाले अभी तक साफ नही हुए है । घाटों में गंदगी पसरी पड़ी है । परंतु नगर आयुक्त इस और कोई ध्यान नही दे रहे। इस अवसर पर विधानसभा उपाद्यक्ष मयंक गुप्ता, डॉक्टर ब्रह्म पाल सिंह, सचिव निर्माण सैनी , महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम , ऑटो यूनियन अध्यक्ष अशोक कुमार कश्यप, उपाद्यक्ष साहूकार सिंह, एस सी एस टी मोर्चा अध्यक्ष शिव कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी, विशाल कुमार, शाहीन अशरफ, अजय बड़सीवाल, संजय गौतम,ग्रामीण अध्यक्ष संजू नारंग|

Related Post