Latest News

पौड़ी में मानवाधिकार आयोग के विशेष संपर्ककर्ता अशोक कुमार ने संप्रेक्षण ग्रह तथा विकास भवन सभागार का निरीक्षण किया।


मानवाधिकार आयोग के विशेष संपर्ककर्ता अशोक कुमार वर्मा तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने आज वाल संप्रेक्षण ग्रह तथा विकास भवन सभागार का निरीक्षण किया। बाल संप्रेक्षण ग्रह में उन्होंने बच्चों के रहन-सहन तथा उनको प्रदान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त की। उसके पश्चात उन्होंने विकासभवन का निरीक्षण करते हुए पुलिस विभाग, जेल अधीक्षक, समाज कल्याण, राजस्व, जिला प्रोबेशन विभाग व संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए मानवाधिकार से संबंधित मामलों की जानकारी ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 29 जून, 2022, मानवाधिकार आयोग के विशेष संपर्ककर्ता अशोक कुमार वर्मा तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने आज वाल संप्रेक्षण ग्रह तथा विकास भवन सभागार का निरीक्षण किया। बाल संप्रेक्षण ग्रह में उन्होंने बच्चों के रहन-सहन तथा उनको प्रदान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त की। उसके पश्चात उन्होंने विकासभवन का निरीक्षण करते हुए पुलिस विभाग, जेल अधीक्षक, समाज कल्याण, राजस्व, जिला प्रोबेशन विभाग व संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए मानवाधिकार से संबंधित मामलों की जानकारी ली। आयोजित बैठक में उन्होंने जनपद में किसी भी विभाग में मानवाधिकार के उल्लंघन से संबंधित कोई भी ममला लंबित नहीं पाया। उन्होंने खांडयूसैंण स्थित कारागार में विचाराधीन कैदियों तथा जेल की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में सन्तुष्टी व्यक्त की। उन्होंने रेगुलर पुलिस(नागरिक पुलिस) व राजस्व पुलिस के साथ ही समाज कल्याण से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्थान को समर्पित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों का समुचित लाभ देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, जेल अधीक्षक डीपी सिन्हा, नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post