Latest News

देश के सम्बंधों की उष्मा थी सुषमा जी-स्वामी चिदानन्द सरस्वती।


परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ओर विश्व के अनेक देशों से आये लोगों ने दो मिनट मौन रखकर आदरणीय सुषमा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की और माँ गंगा से प्रार्थना की कि वे पूनः भारत में जन्म लेकर भारत की सेवा और रक्षा करे।

रिपोर्ट  - 

देश की करूणा हृदय और कद्दावर नेता श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनके साथ बिताये कई अनमोल क्षणों को याद किया। परमार्थ निकेतन में आज विश्व के कई देशों से आये लोगों के बीच गंगा जी की आरती सुषमा जी को समर्पित की। स्वामी जी महाराज के पावन सान्निध्य में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ओर विश्व के अनेक देशों से आये लोगों ने दो मिनट मौन रखकर आदरणीय सुषमा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की और माँ गंगा से प्रार्थना की कि वे पूनः भारत में जन्म लेकर भारत की सेवा और रक्षा करे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जैसे ही मैने श्रीमती सुषमा जी के निधन के बारे में सुना तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। ऐसे लगा कि मानो हम अभी तो मिले ही थे। उनका भीना-भीना अपनापन, मुस्कराता हुआ चेहरा उस पर रजनीगंधा सी मुस्कराहट अद्भुत और अभूतपूर्व उनकी आत्मीयता से वें सहज ही मन को मोहित कर लेती थीं; दिल को छू लेती थी। सुषमा जी सचमुच देश की शान और महिला शक्ति का पहचान थी। साथ ही देश की लोकप्रिय नेता, अद्भुत वक्ता और राजनीतिक शुचिता की धनी थीं। न जाने वे किस माटी की बनी थीं अद्भुत व्यक्तित्व था उनका। वे देश की सुषमा ही नहीं बल्कि वह विश्व के साथ इस देश के सम्बधों की उष्मा भी थी। वह एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ भीतर से बहुत ही कोमल भी थी। उनके हमेशा से ही अटल इरादे और सच्चे वादे थे। वे गरीबों, मुश्किल और मजबुरियों में फंसे लोगों के लिये बहुत ही बड़ा सहारा थी। लोग बस एक ट्वीट कर देते और वे तुरन्त सक्रिय हो जाती थीं। उनके पास सभी के लिये मातृ हृदय था, उनके लिये सभी अपने थे। स्वामी जी महाराज ने कहा कि हमेशा से अखण्ड भारत को देखना चाहती थीं तभी तो उन्होने कुछ घन्टे पहले ही विस्तार से प्रधानमंत्री जी को लिखा कि ’’आदरणीय प्रधानमंत्री जी हार्दिक अभिनन्दन! मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।’’ ऐसी निष्ठा और समर्पण था उनका, क्योकि वे जानती थीं कि धारा 370 को हटाने का परिणाम कश्मीर के लोग भले ही अभी न समझ रहे हो लेकिन एक दिन अवश्य समझेंगे कि इससे मोदी जी का हित नहीं उनका हित है पूरे देश का हित है।

Related Post