Latest News

हरिद्वार प्रशासनिक टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण अभियान में बुलडोजर द्वारा कार्रवाई, लघु व्यापारियों द्वारा विरोध।


हरिद्वार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुन: शहर के व्यापारियों तथा आम जनता को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा इस अतिक्रमण का जोरदार विरोध किया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर द्वारा व्यापारियों के संस्थानों को तोड़ा जा रहा है। शहर में हो रही इस कार्रवाई से शहर के राजनीतिज्ञ नेताओं के मौन से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 1 जुलाई (विकास शर्मा) हरिद्वार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुन: शहर के व्यापारियों तथा आम जनता को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा इस अतिक्रमण का जोरदार विरोध किया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर द्वारा व्यापारियों के संस्थानों को तोड़ा जा रहा है। शहर में हो रही इस कार्रवाई से शहर के राजनीतिज्ञ नेताओं के मौन से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। प्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को शिव मूर्ति रेलवे रोड स्थित नगर निगम व पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ की गई। नाले के ऊपर छोटे व्यापारियों द्वारा वर्ष 2015 के मा.उच्च न्यायालय के फैसले को नजर अंदाज करते हुए प्रशासनिक टीम द्वारा अपनी कार्रवाई जारी रखी। लघु व्यापारियों की दलील को प्रशासन द्वारा अनसुनी कर दिया गया और छोटे दुकानदारों का सामान क्षतिग्रस्त किया गया। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कारवाई में भेदभाव करते हुए छोटे दुकानदारों पर अपना प्रशासनिक डंडा चलाया जबकि रसूखदार व्यापारी अपने आकाओं से प्रभाव डलवा कर कार्रवाई से साफ बसते रहे। प्रशासन की इस भेद पूर्ण रवैया से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। वहीं व्यापारियों का तर्क है कि प्रशासन यात्रा सीजन और शहर में लगने वाले जाम की यातायात नियंत्रण में पूर्ण तरह से विफल रहा और शहर की जनता और व्यापारी वर्ग को अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर अपनी पीठ थपथपा रहा है।

Related Post