Latest News

श्रीनगर, पौड़ी, दुगड्डा तथा कोटद्वार संबंधित विक्रेताओं के खाद्य नमूने फैल पाए


22 खाद्य नमूनों में से 04 नमूने की जांच सही नहीं पायी गयी। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य विक्रेताओं को एक बार दुबारा से मौका जांच हेतु मौका दिया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 02 जुलाई, 2022, खाद्य सुरक्षा एवं औंषधि प्रशासन द्वारा इसी वर्ष होली त्यौहार के अवसर पर जनपद के अंतर्गत विभिन्न दुकानों से खाद्य नमूने प्राप्त कर उसे जांच के लिए भेजा गया। जिसमें 22 खाद्य नमूनों में से 04 नमूने की जांच सही नहीं पायी गयी। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य विक्रेताओं को एक बार दुबारा से मौका जांच हेतु मौका दिया जाएगा। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अजब सिंह रावत ने बताया कि होली त्यौहार के समय लिए गये नमूनों में से मैदा, चनादाल, टाटा कंपनी का धनिया पाउडर तथा हटसन घी की जांच सही नहीं पायी गयी। कहा कि खाद्य विक्रेताओं को दुबारा से उनकी उपस्थित में जांच हेतु खाद्य नमूने भेजे जाएंगे। कहा कि खाद्य नमूनों को जांच भेजने हेतु संबंधित विक्रेताओं को प्रार्थना पत्र विभाग को प्रस्तुत करना होगा। कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करता है तो संबंधित खाद्य विक्रेता के खिलाफ एक माह के बाद खाद्य संरक्षा अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। कहा कि श्रीनगर, पौड़ी, दुगड्डा तथा कोटद्वार संबंधित विक्रेताओं के खाद्य नमूने फैल पाए गये थे।

Related Post