Latest News

सीबीएसई 10वीं-12वीं के परिणाम जल्द, इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा के परिणाम को अब जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि बोर्ड ने टर्म-1 की परीक्षा के परिणाम को वेबसाइट पर जारी करने के बजाय सीधे स्कूलों को भेज दिया था।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा के परिणाम को अब जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि बोर्ड ने टर्म-1 की परीक्षा के परिणाम को वेबसाइट पर जारी करने के बजाय सीधे स्कूलों को भेज दिया था। इस कारण छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन रूप से चेक नहीं कर सके थे। हालांकि, इस बार बोर्ड टर्म-2 के परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। परिणाम के जारी होने के बाद छात्र इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे,सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इसमें लाखों की संख्या में छात्र भाग लेते हैं। अब यह बात साफ है कि लाखों की संख्या में ही छात्र अपने परिणाम को एक साथ चेक करेंगे। ऐसी परिस्थिति में आशंका है कि बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो सकती है। हालांकि, छात्रों को परेशान होने कीआवश्यकता नहीं है। कई अन्य तरीके भी हैं जिन से वे अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं,इन लिंक पर cbseresults.nic.in results.gov.in जाकर परिणाम देखे जा सकते है।

Related Post