Latest News

गरीब परिवारों के जीवन स्तर में आए परिवर्तन एवं वर्तमान स्थिति का आंकलन हेतु सर्वे किया जाएगा।


सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत गणना 2011 की सर्वे में चिन्हित गरीब परिवारों के जीवन स्तर में आए परिवर्तन एवं वर्तमान स्थिति का आंकलन हेतु सर्वे किया जाएगा। एसईसीसी सर्वे 2011 में चमोली जनपद के 15900 गरीब परिवार चिन्हित है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 23 जनवरी,2020,सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत गणना 2011 की सर्वे में चिन्हित गरीब परिवारों के जीवन स्तर में आए परिवर्तन एवं वर्तमान स्थिति का आंकलन हेतु सर्वे किया जाएगा। एसईसीसी सर्वे 2011 में चमोली जनपद के 15900 गरीब परिवार चिन्हित है। जिनकी वर्तमान स्थिति का सर्वेक्षण ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा। गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट परिसर में सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को एसईसीसी सर्वेक्षण कार्यो का प्रशिक्षिण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत गणना में चिन्हित परिवारों का घर-घर जाकर 02 मार्च तक सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवारों की भी अलग से सूची तैयार करना सुनिश्चित करें जो एसईसीसी सर्वे 2011 में छूट गए थे, ताकि उन लोगों को भी आने वाले समय योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा सके। जिले में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत गणना (एसईसीसी) के तहत चिन्हित 15900 परिवारों में घर-घर जाकर 16 बिन्दुओं पर सर्वे कर आंकडे ईओएल मोबाइल एप के माध्यम से आॅनलाइन किए जाने है। इन परिवारों में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन स्थिति, सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन, जनधन योजना के बैंक खाते, पीएम जीवन ज्योति के तहत जीवन बीमा, पीएम सुरक्षा योजना कि तहत दुर्घटना बीमा, मिशन इन्द्रधनुष के तहत परिवार के सदस्यों का टीकाकरण, परिवार में शून्य से छह वर्ष या गर्भवती महिला के पोषण, परिवार के सदस्यों का एनआरएलएम के तहत पंजीकरण, पीएम आवास, स्वास्थ्य योजनाएं, सामाजिक पेंशन, मनरेगा रोजगार, कौशल विकास, शौचालय निर्माण, खाद्य सुरक्षा आदि बिन्दुओं पर जानकारी संकलित कर आॅनलाइन की जानी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक (डीआरडीए) प्रकाश रावत, डीपीआरओ राजेन्द्र गुंजियाल, एपीडी सुमन बिष्ट सहित सभी ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post