Latest News

करणप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान गिरने से डॉ की मौत


मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या यूके -11 -6123 देहरादून से थराली कुलसारी की ओर जा रही थी कि अचानक पहाड़ से एक चट्टान गाड़ी के ऊपर गिरने से गाड़ी चकनाचूर हो गई गाड़ी में सवार पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई जिनकी पहचान 45 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मेटा कुलसारी 40 वर्षीय सावित्रीदेवी पत्नी बलवीर सिंह |

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली, करणप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रही कार के ऊपर एक बड़ी चट्टान गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई| मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या यूके -11 -6123 देहरादून से थराली कुलसारी की ओर जा रही थी कि अचानक पहाड़ से एक चट्टान गाड़ी के ऊपर गिरने से गाड़ी चकनाचूर हो गई गाड़ी में सवार पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई जिनकी पहचान 45 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मेटा कुलसारी 40 वर्षीय सावित्रीदेवी पत्नी बलवीर सिंह | घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली बताया जा रहा है उत्तराखंड राज्य में हो रही लगातार बरसात के दौरान पहाड़ों पानी भरने की वजह से बड़े-बड़े पत्थर टूट कर मार्गों ऊपर गिर रहे हैं जिसके कारण यह हादसे हो रहे हैं ऐसे में लोगों को बरसात के दौरान पहाड़ों के मार्गों पर आवाजाही करने से बचना चाहिए क्योंकि कहां पर कौन सा पत्थर आकर गिर जाए जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो जाए ऐसे में लोगों को बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है|

Related Post