Latest News

तीसरी जिला वुशु बालिका जिला चैंपियनशिप में कटार पुर की छात्राओं ने बाजी मारी


जिला वुशु एसोसिएशन एवं पैनासोनिक लाइव सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गांव रानी माजरा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जनपद स्तरीय अंतर विद्यालय तृतीय बालिका वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

24जनवरी।हरिद्वार जिला वुशु एसोसिएशन एवं पैनासोनिक लाइव सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गांव रानी माजरा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जनपद स्तरीय अंतर विद्यालय तृतीय बालिका वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन बालिका छात्रावास की प्रभारी सुनीता वुशु की राष्ट्रीय कोच एवं प्रदेश सचिव आरती सैनी तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानी माजरा के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जनपद स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में पांच स्कूल- कॉलेजों की छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्राओं को पिछले एक साल से जिला वुशु एसोसिएशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं ।जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटारपुर की छात्राओं ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर जिला चैंपियनशिप हासिल की । जबकि दूसरे स्थान पर बालिका छात्रावास रानी माजरा की टीम रही ।तीसरे स्थान पर मदरसा दारूस्लाम धनपुरा की टीम रही और चौथे स्थान पर श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की खड़खड़ी शाखा ने प्राप्त किया जबकि आखिरी पांचवें स्थान पर श्री जगतगुरु चंद्र आचार्य इंटर कॉलेज शाहपुर की छात्राएं रही । स्वर्ण पदक 24 किलोग्राम में रिया, 28 किलोग्राम में आरजू 32 किलोग्राम में इशिता मिश्रा 36 किलोग्राम में रजनी 39 किलोग्राम में वैशाली 40 किलोग्राम में मुस्कान 42 किलोग्राम में इलमा 45 किलोग्राम में 48 किलोग्राम में शिवानी 52 किलोग्राम में रुखसार तथा 56 किलोग्राम में सीमा ने स्वर्ण पदक हासिल किया रजत पदक 24 किलोग्राम में परवीन 28 किलोग्राम में मिस्बा 32 किलोग्राम में सानिया 36 किलोग्राम में प्रियंका 40 किलोग्राम में छवि 42 किलोग्राम में मनीषा 45 किलोग्राम में गीताक्षी 48 किलोग्राम में साहिबा 52 किलोग्राम में अनामिका 56 किलोग्राम में अंजली ने हासिल किया तथा कांस्य पदक 24 किलोग्राम में सागुल 28 किलोग्राम में मुस्कान 32 में साकिबा 36 किलोग्राम में आरजू 40 किलोग्राम में पूजा 42 किलोग्राम में आश्मीन 45 किलोग्राम में शिवानी 48 किलोग्राम में वंशिका 52 किलोग्राम में नैंसी 56 किलोग्राम में स्नेहा ने हासिल किया इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कार वितरण में मेडल और ट्रॉफी भेंट की गई।

Related Post