Latest News

ब्रह्माकुमारीज ने किसानों को बताए योगिक खेती के गुण


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र द्वारा जगदीश नारायण सिन्हा उपजिला अस्पताल में जाकर समर्पण भाव से चिकित्सा सेवा कार्य करने वाले उन चिकित्सको से भेंट की जिन्होंने कोरोना के समय दिनरात कड़ी मेहनत करके रोगियों की जान बचाई थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुड़की-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र द्वारा जगदीश नारायण सिन्हा उपजिला अस्पताल में जाकर समर्पण भाव से चिकित्सा सेवा कार्य करने वाले उन चिकित्सको से भेंट की जिन्होंने कोरोना के समय दिनरात कड़ी मेहनत करके रोगियों की जान बचाई थी। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल व डियूटी पर मौजूद अन्य चिकित्सको का रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके गीता ने कोरोना काल मे की गई सेवाओ के लिए शाल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात भेंट कर उनका सम्मान किया गया।वही उन्हें ईश्वरीय याद में की गई चिकित्सा के सुखद परिणामो की भी जानकारी दी।इसके बाद ब्रह्माकुमारीज बहनों व भाइयों ने किसानों के बीच जाकर उन्हें शाश्वत योगिक खेती के बारे में बताया।बीके गीता ने कहा कि किसान भाई अपने खेतों पर जाकर फसलों के सामने बैठकर योग लगाए और ईश्वर से गुणयुक्त अच्छी फ़सल उगने की कामना करें तो खेतो में सामान्य से अधिक व अच्छी फ़सल पैदा होगी।जिसको खाने से निरोगी व प्रसन्न रहा जा सकता है।इस अवसर पर बीके रजनी बहन,ग्राम प्रधान यशवीर, सतीश भाई, महेंद्र सैनी, नवीन कुमार, अमरेश , रेखा, निशा, नीतू आदि ने भागीदारी निभाई।

Related Post