Latest News

पौड़ी में जनपद में 11 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत ”परिवार नियोजन का अपना उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय“ की थीम पर जनपद में 11 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में जनसंख्या नियंत्रण पखवाडे के दौरान परिवार कल्याण की स्थाई विधि के तहत लाभार्थियों के विषेशज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से नसबंदी ऑपरेषन किये जायेगें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 08 जुलाई, 2022, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत ”परिवार नियोजन का अपना उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय“ की थीम पर जनपद में 11 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में जनसंख्या नियंत्रण पखवाडे के दौरान परिवार कल्याण की स्थाई विधि के तहत लाभार्थियों के विषेशज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से नसबंदी ऑपरेषन किये जायेगें। कहा कि परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन राषि भी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जिसमें पुरुश लाभार्थियों को 2000 तथा महिला लाभार्थियों को 1400 रूपये दिये जायेगंे। मुख्य चिकित्साधिकारी कहा कि कार्यक्रम का उददे्ष्य दो बच्चों के मध्य अन्तर रखने, डिलीवरी के उपरान्त ऑपरेषन, परिवार नियोजन सेवाओं में पुरुशों की भागीदारी बढ़ाने, विवाह की उम्र बढाने, गर्भसमापन के उपरान्त परिवार नियोजन के स्थायी तथा अस्थायी साधन अपनाने हेतु लोगों को जागरुक करना है। साथ ही पखवाडे़ के दौरान जनपद के चिकित्सा इकाइयों में तैनात कांउसलर के माध्यम से आउटलेट्स लगाये जायेगें। कहा कि पखवाडे़ के दौरान परिवार नियोजन के अर्न्तगत जनपद की चिन्हित चिकित्सा इकाइयों में 13 जुलाई को सी.एच.सी. घंडियाल, सी.एच.सी. यमकेष्वर, 15 जुलाई को सी.एच.सी. पाबौ, 18 जुलाई को पी.एच.सी.चाकीसैंण, 20 जुलाई को सी.एच.सी. चैलूसैण, 21 जुलाई को सी.एच.सी. कोट तथा 23 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ल्वाली व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाढाक में परिवार कल्याण षिविर आयोजित किये जायेगे। षिविर के दौरान एन.एस.वी एवं लैप्रोस्कोपी के माध्यम से सम्बन्धित चिकित्सा इकाइयों में परिवार कल्याण सेवायें प्रदान की जायेगी। कहा कि इसके अतिरिक्त जनपद में जिला चिकित्सालय पौड़ी, बेस चिकित्सालय श्रीकोट, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पखवाडे़ के दौरान मिनीलैप, एन.एस.वी. तथा लैप्रोस्कोपी के माध्यम से भी परिवार कल्याण सेवायें उपलब्ध रहेगी।

Related Post