Latest News

पिथौरागढ़ में जिला गंगा समिति की बैठक


जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 आशीष चैहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि काली गंगा नदी क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है साथ ही क्षेत्र में पाॅलीथीन व अन्य कूड़ा सामग्री से गन्दगी भी फैल रही है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आईटीबीपी को नोडल संस्था नामित करते हुए संबंधित क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़। जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 आशीष चैहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि काली गंगा नदी क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है साथ ही क्षेत्र में पाॅलीथीन व अन्य कूड़ा सामग्री से गन्दगी भी फैल रही है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आईटीबीपी को नोडल संस्था नामित करते हुए संबंधित क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को जनपद के जौलजीबी, रामेश्वरम्, पंचेश्वर, मुनस्यारी आदि पर्यटन क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से मुनस्यारी क्षेत्र में अधिक गंदंगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि गत 1 जुलाई से जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद हो गया है, लिहाजा संबंधित क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर चालान की कार्यवाही अमल में लायी जाय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिकारियों से कहा कि बाजारों में मीट की दुकानों में मीट के खुले प्रदर्शन पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाय तथा संबंधित दुकानदारों के साथ बैठक कर दुकानों में मीट का खुला प्रदर्शन/लटकाना पूर्णतया बंद करवाया जाय तथा यह भी सुनिश्चित करवाया जाय कि मुर्गा आदि स्लाटर हाउस में ही काटे जायें।

Related Post