Latest News

संतों एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने दक्ष प्रजापति मन्दिर में विश्व शान्ति हेतु किया रूद्राभिषेक


स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रावण माह में भारी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार माँ गंगा और भगवान शिव का दर्शन करने हेतु आते हैं। श्रावण माह भगवान शिव को समर्पित माह है, भगवान शिव की दिव्यता, सकारात्मकता और आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐेसे में उत्तराखंड के पर्यावरण और दिव्यता पर ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। स्वामी जी ने कहा कि श्रावण माह प्रकृति और पर्यावरण की समृद्धि, नैसर्गिक सौन्दर्य के संवर्धन और संतुलित जीवन का संदेश देता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 8 जुलाई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक कर विश्व शान्ति की प्रार्थना की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रावण माह में भारी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार माँ गंगा और भगवान शिव का दर्शन करने हेतु आते हैं। श्रावण माह भगवान शिव को समर्पित माह है, भगवान शिव की दिव्यता, सकारात्मकता और आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐेसे में उत्तराखंड के पर्यावरण और दिव्यता पर ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। स्वामी जी ने कहा कि श्रावण माह प्रकृति और पर्यावरण की समृद्धि, नैसर्गिक सौन्दर्य के संवर्धन और संतुलित जीवन का संदेश देता है। नैसर्गिक सौन्दर्य के संवर्द्धन के लिये शिवाभिषेक के साथ धराभिषेक और धरती अभिषेक नितांत आवश्यक है। वास्तव में देखे तो श्रावण मास प्रकृति को सुनने, समझने और प्रकृतिमय जीवन जीने का संदेश देता है। समुद्र मंथन के दौरान निकले विष के विनाशकारी प्रभावों से इस धरा को सुरक्षित रखने के लिये भगवान शिव में उस हलाहल विष को अपने कंठ में धारण किया और पूरी पृथ्वी को विषाक्त होने से; प्रदूषित होने से बचा लिया और यह संदेश दिया कि हमें अपनी प्रकृति और पर्यावरण का विशेष ध्यान देना होगा। हम सभी को संकल्पित होना होगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तथा इस धरा को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखेंगे।

Related Post