Latest News

सिडकुल में हुआ, सीए आशुतोष पांडे के नए कार्यालय का उद्घाटन


सीए आशुतोष पांडे ने कहा कि समय की पाबंदी से लोगों का विश्वास जीतना ही उनकी सफलता की पूंजी है। इससे एक ओर जहां रोजगार में वृद्धि होती है, वहीं आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ता है। उन्होंने अपने कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को कार्य निश्चित अवधि में पूरा करने का प्रयास किया है। साथ ही निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए ही उन्होंने अपने स्टाफ की वृद्धि करते हुए लोगों के स्नेह और आशीर्वाद के कार्यालय की नई शाखा का उद्घाटन किया है। इसके लिए वे अपने माता-पिता, गुरुजनों, बंधू बांधवों, मित्रों के साथ अपने कर्मचारियों का भी आभार करते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। सीए आशुतोष पांडे ने कहा कि समय की पाबंदी से लोगों का विश्वास जीतना ही उनकी सफलता की पूंजी है। इससे एक ओर जहां रोजगार में वृद्धि होती है, वहीं आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ता है। उन्होंने अपने कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को कार्य निश्चित अवधि में पूरा करने का प्रयास किया है। साथ ही निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए ही उन्होंने अपने स्टाफ की वृद्धि करते हुए लोगों के स्नेह और आशीर्वाद के कार्यालय की नई शाखा का उद्घाटन किया है। इसके लिए वे अपने माता-पिता, गुरुजनों, बंधू बांधवों, मित्रों के साथ अपने कर्मचारियों का भी आभार करते हैं। गौरतलब है कि पूर्वांचल उत्थान संस्था के संयोजक एवं सीए आशुतोष पांडेय के कार्यालय की नई शाखा का उद्घाटन गुरुवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एचडी- 01 इंद्रलोक कालोनी, सिडकुल, हरिद्वार में किया गया।‌ इस मौके पर श्री आशुतोष पांडे ने कहा कि सिडकुल क्षेत्र में कार्यालय के उद्घाटन से स्थानीय फैक्ट्री एवं कंपनियों एवं रोजगार करने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा। ऐसे में लोगों के समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी सीए ताराचंद पांडे नये कार्यालय में सदैव मौजूद रहेंगे। ‌ जबकि वह स्वयं नए कार्यालय के साथ पुराने कार्यालय, शिवालिक नगर में यथावत लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके पूर्व आशुतोष पांडे के नाते कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर ने कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल समाज के साथ अन्य लोगों ने भी सीए आशुतोष पांडे के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। सीए को बधाई देने वालों में बीएन कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक बीएन राय, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के अध्यक्ष पंडित मनोज गौतम, विनोद कुमार त्रिपाठी जीएम एचआर अल्टीमेट फ्लेक्स लिमिटेड, शिल्पम पावर के प्रकाश , भारत गिलास के ओनर संदीप चौधरी, आत्मबोध संस्था के प्रवीण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश पांडे, राज तिवारी, पत्रकार संतोष कुमार, राजेश शर्मा, प्रभात राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post