Latest News

वजन कम करने तथा फिटनेस के लिए रनिंग करना आज आम बात


वजन कम करने तथा फिटनेस के लिए रनिंग करना आज आम बात हो गई है। शरीर की रचना (स्ट्रक्चर) एवं वजन (वेट-मैनेजमेंट) की सही जानकारी के अभाव मे रनिंग का उतना लाभ व्यक्ति को फिटनेस मे नही मिल पाता जितने की अपेक्षा लेकर व्यक्ति रोज रनिंग करता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार-7 जुलाई वजन कम करने तथा फिटनेस के लिए रनिंग करना आज आम बात हो गई है। शरीर की रचना (स्ट्रक्चर) एवं वजन (वेट-मैनेजमेंट) की सही जानकारी के अभाव मे रनिंग का उतना लाभ व्यक्ति को फिटनेस मे नही मिल पाता जितने की अपेक्षा लेकर व्यक्ति रोज रनिंग करता है। यही कारण है कि रोज रनिंग करने वाले लोगों की फिटनेस भी प्रायः अधिक प्रभावी नजर नही आती है। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने शोध-छात्रों से ऑन-लाईन संवाद मे यह बात कही। उन्होने शोध-छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहॉ कि दौडना (रनिंग) इन दिनों लोगों मे काफी पापुलर है। बडी संख्या मे हेल्थ के प्रति जागरूक लोग दौडकर अपनी कैलोरी घटाना चाहते है। लेकिन सामान्य जानकारियों के अभाव मे बेहतर परिणाम से वंचित रह जाते है। रनिंग मे सबसे महत्वपूर्ण रोल जूतों का होता है। रोजमर्रा रनिंग करने वाले अधिकांश लोग प्रायः धिसे-पुराने जूतों को रनिंग मे प्रयोग करते है। जिससे पैरों से जुडी अनेक समस्यायें पैदा हो सकती है। कभी-कभी यह लापरवाही जिसमे फ्लैट फुट जैसी जीवनभर की समस्या भी बन जाती है। रनिंग करने के लिए बेहतर क्वालिटी के जूतों का उपयोग करने तथा जूतों की बनावट आपके पैरों की जरूरत के अनुसार होनी आवश्यक है। अच्छी क्वालिटी के शूज खरीदना भी एक तरह का निवेश ही है जो आप अपनीे सेहत के लिए करते है। रनिंग शूज खरीदते वक्त अपनी रनिंग स्टाइल का ध्यान रखें। अलग.अलग तरह कै पैरों के अलग.अलग तरह के जूते बने होते हैं, लिहाजा आप कैसी ऐक्टिविटी करना चाहते हैं यह भी अहम है। लिहाजा किसी भी तरह का सस्ता जूता खरीदने की बजाए थोड़ा एक्सप्लोर करें और अच्छी क्वॉलिटी के रनिंग शूज ही खरीदना चाहिये। कुछ लोगों को यह गलतफहमी होती है कि स्पोर्ट्स शूज और रनिंग शूज दोनों एक जैसे होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है, दोनों अलग.अलग हैं। हर स्पोर्ट शू रनिंग शू नहीं होता। लिहाजा अगर आपका मकसद दौड़ना है तो स्पेसिफिकली रनिंग शूज ही खरीदें। रनिंग शूज खरीदते वक्त क्वॉलिटी से समझौता न करें क्योंकि अच्छी क्वॉलिटी के जूते ही पैरों के लिए जरूरी सपॉर्ट प्रदान कर सकते हैं। रनिंग शूज के सोल में इतना कुशन जरूर होना चाहिए ताकि आपके पैरों को छोटे.छोटे शॉक न लगें। डॉ0 चौहान ने कहॉ कि सेहत तथा फिटनेस के प्रति जागरूकता तथा दैनिक जीवन की छोटी छोटी व्यवस्था मे सुधार करके बेहतर एवं दीर्धकालिक सुधार प्राप्त किये जा सकते है।

Related Post