Latest News

बाबा अमरनाथ त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रति अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने शोक व्यक्त किया।


बादल फटने से हुई अमरनाथ यात्रा में त्रासदी में श्रद्धालु भक्त जनों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने शोक व्यक्त करते हुए इसे देश की एक बेहद दुखद घटना बताया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 9 जुलाई (विकास शर्मा) बादल फटने से हुई अमरनाथ यात्रा में त्रासदी में श्रद्धालु भक्त जनों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने शोक व्यक्त करते हुए इसे देश की एक बेहद दुखद घटना बताया। महंत रविंद्रपुरी महाराज ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह मृतक श्रद्धालु भक्तों के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह इस दुख की घड़ी में इस त्रासदी को सहन करने की शक्ति परमात्मा उन्हें प्रदान करें। श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने अपने शोक संदेश में कहा की सरकार को बाबा अमरनाथ के सभी श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। वहां पर फंसे हुए लोगों को जल्दी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना चाहिए। उन्होंने प्रार्थना की इस त्रासदी में जो सुरक्षित बच गए हैं भगवान उनकी रक्षा करें। उन्होंने भक्तों श्रद्धालुओं से अपील की कि वे खराब मौसम पर यात्रा स्थगित रखें और जहां इस तरह की प्राकृतिक आपदा व भूस्खलन जैसे बड़े हादसा होने का खतरा रहता है। वहां यात्रा में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने त्रासदी में मारे गए लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से सहायता उपलब्ध कराने की अपील की।

Related Post