Latest News

उत्तरकाशी पुलिस का वाहन चैकिंग अभियान जारी


अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने एवं वर्तमान परिदृश्य में वर्षात के चलते निरन्तर चैकिंग अभियान चलाकर ओवर स्पीड/ओवर लोडिंग करने वालों के प्रति नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु यातायात पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

एस0पी0 उत्तरकाशी ने दिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति नियमानुसार चालानी कार्रवाई करने के निर्देश अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने एवं वर्तमान परिदृश्य में वर्षात के चलते निरन्तर चैकिंग अभियान चलाकर ओवर स्पीड/ओवर लोडिंग करने वालों के प्रति नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु यातायात पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज 09.07.2022 को राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किये गए,तथा ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। तीव्र गति से वाहन चला रहे एक मो0सा0 को मौके पर सीज किया गया। पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही निर्धारित गतिसीमा में चलने की अपील की गई।

Related Post