Latest News

नगर निगम ने एन जी टी के आदेश की अवहेलना कर गंगा में बहवाया लैकड़ों जानवरों का खून व अवशेष


कसाई नाले पर सैकड़ों जानवरों के अवैध कटान का ब्लड एवं अभिषेश नाले के माध्यम से गंगा में बहाया गया जबकि एनजीटी के आदेश अनुसार गंगा में धार्मिक सामग्री डालने पर 50 हजार से लेकर 1लाख तक का जुर्माना व 5 वर्ष की सजा एवं उल्लंघन करने पर दोनों का प्रावधान है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, ज्वालापुर कसाई नाला पर बनी अवैध मांस की दुकानें जानवरों के अवैध कटान के कारण गंगा को लगातार प्रदूषित कर रही हैं लेकिन यहां का नगर निगम के संज्ञान में होते हुए भी कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहा है हरिद्वार नगर निगम नगर आयुक्त के अनुसार जारी आदेश में किसी भी मांस दुकान का लाइसेंस जारी नहीं किया गया लेकिन उसके बावजूद भी रोजाना दर्जनों जानवरों को काटकर उनका ब्लड एवं अवशेष गंगा में बहाया जाता है| ज्वालापुर कसाई नाले पर सैकड़ों जानवरों के अवैध कटान का ब्लड एवं अभिषेश नाले के माध्यम से गंगा में बहाया गया जबकि एनजीटी के आदेश अनुसार गंगा में धार्मिक सामग्री डालने पर भी 50 हजार से लेकर 1लाख तक का जुर्माना व 5 वर्ष की सजा एवं उल्लंघन करने पर दोनों का प्रावधान है लेकिन यहां का प्रशासन एवं नगर निगम रोक लगाने की जगह मौन ही नजर आया जब नगर निगम के नगर आयुक्त के संज्ञान में लाना चाहा तो नगर आयुक्त महोदय ने पूरा मामला ही झुठला दिया इतने जिम्मेदार पदों पर बैठे ऐसे अधिकारी क्या इस पद के लायक हैं? क्या सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर पद मुक्त नहीं करना चाहिए?

Related Post