Latest News

तीन दिवसीय गुुरुपूर्णिमा पर्व शोभायात्रा के साथ प्रारंभ


शांतिकुंज में तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व का मंगल शोभायात्रा के साथ आज शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर गुरुधाम पहुंचे देश विदेश के साधकों ने सद्गुरु द्वारा सौंपे गये कार्यों को पूरा करने के संकल्प के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा को शांतिकुंज वरिष्ठ कार्यकर्त्ता पं. शिवप्रसाद मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शांतिकुंंज के स्वयंसेवियों सहित देश-विदेश से आये गायत्री साधकों ने भाग लिया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार ११ जुलाई। शांतिकुंज में तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व का मंगल शोभायात्रा के साथ आज शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर गुरुधाम पहुंचे देश विदेश के साधकों ने सद्गुरु द्वारा सौंपे गये कार्यों को पूरा करने के संकल्प के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा को शांतिकुंज वरिष्ठ कार्यकर्त्ता पं. शिवप्रसाद मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शांतिकुंंज के स्वयंसेवियों सहित देश-विदेश से आये गायत्री साधकों ने भाग लिया। शोभायात्रा शांतिकुंज के गेट नं. तीन से निकली और हरिपुर कलां में गुरु की महानता का अलख जगाते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। जहाँ प्रज्ञेश्वर महादेव की परिक्रमा के बाद वापस शांतिकुंज लौट आयी। शांतिकुंज पहुँचने पर शोभायात्रा का ब्रह्मवादिनी बहिनों ने आरती कर भव्य स्वागत किया। ऋषियुग्म की पावन समाधि के पास पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित देश विदेश से आये हजारों शिष्यों ने अपने आराध्य-सद्गुरु पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री के संकल्पनाओं को पूरा करने की शपथ ली। सायंकालीन आयोजित भजन संध्या में जहाँ गुरुओं की महानता को याद किया गया, वहीं शिष्य के समर्पण भाव को भी रेखांकित किया गया। गुरुवर सदा साथ हैं, गुरुवर तेरी कृपा ने, गुरुवर कृपा कर दो-तुमको भूला न पाऊँ, गुरु बिन ज्ञान नहीं-नहीं रे आदि भजनों-गीतों से देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्री विद्यापीठ व शांतिकुंज के युगगायकों ने भक्तिभाव में डूबा दिया। इस अवसर पर डॉ. शिव नारायण, हरिप्रसाद, श्याम यादव, कु. स्तुति पण्ड्या आदि ने अपनी गायनकला से उपस्थित जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया।

Related Post