Latest News

श्रीनगर खिर्सू में ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना का अतिथियों के साथ विधिवत लोकार्पण


डा. धन सिंह रावत आज खिर्सू में ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना तथा ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) का उपस्थित गणमान्य अतिथियों के साथ विधिवत लोकार्पण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/खिर्सू/दिनांक 25 जनवरी, 2020,प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास, उच्च शिक्षा तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत आज खिर्सू में ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना तथा ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) का उपस्थित गणमान्य अतिथियों के साथ विधिवत लोकार्पण किया। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह को पांच-पाच लाख की धनराशि, बालिकाओं को गौरादेवी कन्या योेजना के तहत 51-51 हजार के चैंक तथा खिर्सू के सभी विद्यालयो के लिए फर्निचर वितरण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को शिरकत करना था, मौसम खराब होने के कारण मा0 मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नही पहुंच सके। उन्होने दूरभाष के माध्यम से लोगों को गढ़वाली में संबोधित करते हुए सभी को विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खिर्सू में शीघ्र आने को कहा। उन्होने कहा कि खिर्सू में ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) का लोकार्पण हुआ है। कहा कि हमारे नौजवान होम स्टे को अपनाकर अपना स्वरोजगार के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकता है। कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने खिर्सू ब्लाॅक में 4100 बच्चों को फर्नीचर की जो सुविधा उपलब्ध कराई है, उसके लिए मा. उच्च शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी और अधिकारी/कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने वर्ष 2020 में बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों को शुभ कामनाएं दी। प्रदेश उच्च शिक्षा तथा राज्य मंत्री डा. रावत ने मा. मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के निर्देशन में जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लाॅक में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लागत रूपये 3248.3 लाख की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यस कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। जिसके तहत विकास खण्ड खिर्सू में ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना लागत रूपये 2757.69 लाख का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस पेयजल योजना से विकास खण्ड खिर्सू के 27 ग्राम पंचायतों के अधीन 76 राजस्व ग्रामों की कुल 110 बस्तियों के लोगों को शुद्ध पेयजल से आच्छादित किया जायेगा। वहीं खिर्सू क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु इको पार्क खिर्सू की स्थापना हेतु लागत रूपये 275.59 लाख का शिलान्यास, ‘‘बासा‘ एंग्लिंग कैम्प व्यासघाट लागत रूपये 152.02 लाख का शिलान्यास तथा ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) लागत रूपये 63.00 लाख लोकार्पण भी किया गया। मा. मंत्री डाॅ. रावत ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के कार्यों प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा साढे़ 9 माह में जो ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) बनाया गया है, वह कबीले तरीफ है। मंत्री डाॅ. रावत द्वारा ‘बासा‘ होम स्टे कम्यूनिटी किचन एवं पर्यटक सूचना केन्द्र ग्वाड़(खिर्सू) को विकसित करने के लिए एक करोड़ देने, 30 दिन में श्रीनगर में पानी की समस्या खत्म करने तथा एक साल के अन्दर पन्थ्या दादा का स्टूच्चू एवं स्मारक सुमाड़ी में बनाये जाने की घोषणा की। कहा कि श्रीनगर में आयोजित होने वाले हिलांस सरस मेला में 300 स्टाल पूरे देश से लगाये जायेंगे, जिसका भव्य आयोजन किया जायेगा। कहा कि 32 करोड़ की लागत से धारी देवी मंदिर बन रहा है। कहा कि शिवानन्द नौटियाल का स्मारक/गेट, टिंचरी माई का स्मारक बना रहे है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि ग्वाड़ गांव की महिलाओं को फाइव स्टार होटल में भी ट्रेनिंग दी जाये। कहा कि फरवरी-मार्च 2020 में उनके द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र में 40 दिन की यात्रा कर गांवों की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना है, और इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है। कहा कि जो भी गांव नशामुक्त हो जायेगा, उसको एक लाख रूपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुरूप वर्ष 2020 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना ‘हर घर में नल और हर नल मंे जल‘ के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत मार्च, 2020 तक खिर्सू के हर घर में पानी का नल दंेगे। कहा कि ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी स्कीम है, जिससे चार हजार परिवारों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। कहा कि इस पम्पिंग पेयजल योजना से जो गांव छूट गये हैं, उन्हें भी जल्दी ही मा. मुख्यमंत्री जी से बात करके उसमें जोड़ा जायेगा। कहा कि राज्य सरकार निरन्तर विकास कार्यों में तत्पर है।

Related Post