Latest News

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर बढती आबादी के दुष्प्रभावों एवं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम


विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर बढती आबादी के दुष्प्रभावों एवं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जनपद में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 11 जुलाई,2022, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर बढती आबादी के दुष्प्रभावों एवं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जनपद में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वही राइका गोपेश्वर के लीगल क्लब छात्रों ने नगर क्षेत्र में रैली निकाल कर बढती जनसंख्या के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे के तहत 11 से 24 जुलाई 2022 तक पूरे जनपद में विविध कार्यक्रमों के माध्मय से लोगों को परिवार नियोजन एवं इसके उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आयोजित गोष्ठी का शुभांरभ करते हुए पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने बढती जनसंख्या और इससे होने वाले नकारात्मक परिणामों के बारे में बताया। परिवार कल्याण परामर्शदाता हेमलता भट्ट ने परिवार कल्याण के आसान उपायों को समझाया। वरष्ठि फिजिशियन डा.अमित जैन ने जनसंख्या स्थिरीकरण से संबधित तकनीकी जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र खंतवाल ने परिवार कल्याण के संदर्भ में विधिक जानकारी दी। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.उमा रावत ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का उदेश्य वर्तमान में बढती आबादी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। लोगों को जागरूक करने हेतु 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा संचालित किया जा रहा है। इस दौरान गरीबी, जच्चे-बच्चे का स्वास्थ्य, लैंगिक असमानता, परिवार नियोजन, मानव अधिकार, गर्भनिरोधक दवाओं एवं सुरक्षित यौन संबध आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा व एएनएम के माध्यम से परिवार कल्याण सेवाओं को घर-घर तक पहुॅचाया जा रहा है और परिवार नियोजन उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है। परिवार नियोजन अपनाने वाले पुरूष को नसबन्दी कराने पर 2000 रुपये एवं महिला को नसबंदी कराने पर 1400 रुपये और गर्भनिरोधक उपाय पीपीआईयूसीडी अपनाने पर 300 रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाती है।

Related Post