Latest News

चमोली में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।


सशक्त लोकतंत्र एवं निर्वाचन साक्षरता की थीम पर 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील, ब्लाक एवं मतदेय स्थलों पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाताओं को जगरूक करने के लिए पुलिस मैदान गोपेश्वर में हाॅट एयर बैलून उडाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 जनवरी,2020,सशक्त लोकतंत्र एवं निर्वाचन साक्षरता की थीम पर 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील, ब्लाक एवं मतदेय स्थलों पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाताओं को जगरूक करने के लिए पुलिस मैदान गोपेश्वर में हाॅट एयर बैलून उडाया गया। वही स्कूली बच्चों ने पूरे नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सभी कार्यालयों में मतदान की शपथ भी ली गई और वरिष्ठ व नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया। जीजीआईसी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटकों के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राइका गोपेश्वर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ मतदाता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को आगामी मतदान में बढ चढकर मतदान करने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी नागरिकों की मतदान में भागीदारी जरूरी है। कहा कि मतदान में हिस्सा ना लेने से न केवल गलत प्रत्याशी का चयन होता है, बल्कि पूरे समाज को उसका खामियाजा भुगतना पडता है साथ ही अनेक विकास कार्य वाधित होते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों से अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। बताया कि वोट डालना अधिकार ही नही बल्कि हर नागरिक का फर्ज भी है। उन्होंने निर्वाचन में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदाता बनने वाले चयनित युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित किए। वोटर कार्ड प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं में सौरभ जोशी, पूनम रावत, पूजा नेगी आदि शामिल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, रजिस्ट्रार कानूनगों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षकों, डाटाएन्ट्री आपरेटरों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा निर्वाचन के दौरान बुजुर्ग एवं दिब्यांग मतदाताओं की सहायता करने वाले महिला व युवक मंगल दल, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री और जागरूकता कार्यक्रमों को जन जन तक पहुॅचाने में अहम भूमिका निभाने पर मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने तथा अपने आस-पडोस के सभी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। नोडल अधिकारी स्वीप डा. एमएस सजवाण तथा सहायक नोडल अधिकारी योगेश धसमाना ने भी मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में कार्टून प्रतियोगिता एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। तहसील कार्यालयों और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थलों, शिक्षण संस्थानों में भी 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर सीडीओ/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम अनिल चन्याल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस रावत, सीईओ एलएम चमोला, डीईओ आशुतोष भण्डारी, डीईओ बेसिक नरेश हल्दियानी, नोडल अधिकारी स्वीप डा0 एमएस सजवाण, प्रभारी अधिकारी स्वीप योगेश धसमाना आदि अधिकारियों सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राए मौजूद थे।

Related Post