Latest News

अजय कुमार मुखिया ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा


पूर्व जिला सचिव एससीएसटी मोर्चा और विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया । पार्टी जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष अनिल सती के नेतृत्व में अजय कुमार मुखिया ने पार्टी का दामन थामा ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पूर्व जिला सचिव एससीएसटी मोर्चा और विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया । पार्टी जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष अनिल सती के नेतृत्व में अजय कुमार मुखिया ने पार्टी का दामन थामा । पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने हेमा भण्डारी के प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा बनने पर फूल मालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमा भण्डारी और जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने अजय मुखिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अनिल सती ने कहा कि आप पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के विकास मॉडल से प्रेरित होकर लोग आप मे अपना भविष्य देख रहे है । कांग्रेस डूबता जहाज है । आज जिस तरह भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर चुनी हुई सरकारों की गिराने का काम कर रही है उसे पूरा देश देख रहा है। आप शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार की बात करती है जबकि भाजपा धर्म की राजनीति कर देश का माहौल बिगाड़ने का काम करती है । आज महंगाई चरम पर है ।देश का युवा बेरोजगार है । जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है यही हाल रहा तो अगले वर्ष तक भारत चीन को पछाड़ देगा । सरकार को जनता से कोई सरोकार नही है । आज प्रदेश के प्रति व्यक्ति पर 95 हज़ार का कर्ज है । अफ़सरशाही बेलगाम है । कावड़ यात्रा शुरू होने वाली पर धामी सरकार कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की बात कर रहे है जो स्वागत योग्य है परंतु पहले कावड़ व्यवस्था दुरुस्त करें धामी सरकार । महिला मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि आज पूरे देश मे कांग्रेस सिमटती जा रही है । 70 साल देश पर राज करने वाली कांग्रेस आज 2 राज्यों में सिमट कर रह रही है । इनके अपने नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे है । आप की नीतियों को जन जन तक पहुचाने की आवश्यकता है । भाजपा भी आप को मुख्य चुनोती के रूप में देखने लगी है। अजय कुमार मुखिया कांगेस के अहम पदों में रहे है ।उनके पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि अजय कुमार मुखिया का पार्टी में स्वागत है । पार्टी का पूरे प्रदेश में तेजी से विस्तार हो रहा है । प्रदेश की जनता ने धामी सरकार को दुबारा मौका दिया था परंतु आज प्रदेश की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। पूरी चारधाम यात्रा अववस्थाओ की भेंट चढ़ गई है । अब कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है इस बार करोड़ो कावड़ियों के हरिद्वार आने की उम्मीद है परंतु धरातल में कोई भी कार्य नही हुआ है । बिजली कटौती से लोग बदहाल है । बीजेपी सरकार में हर चीज महंगी हो गयी है । शिक्षा , स्वास्थ्य बदहाल है । अजय मुखिया ने कहा कि उन्होंने कई वर्ष तक कांग्रेस की सेवा की परंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी करती है । प्रदेश का शिर्ष नेतृत्व में सामंजस्य का आभाव है । आप पार्टी के विकास कार्यो ओर अरविंद केजरीवाल की विकास नीतियों से प्रभावित होकर वह आज आप पार्टी की सदस्यता ले रहे है। इस अवसर पर संजय गौतम, संदीप डोभाल, तेजस्वी, कमल आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post