Latest News

उत्तराखंड के प्रभारी सचिव ने विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक।


प्रभारी सचिव उत्तराखण्ड शासन श्री नितेश कुमार झा एवं जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी के साथ रोशनाबाद स्थित सभागार में जनपद के विभागो द्वारा किये गये विकास कार्या की समीक्षा की। संयुक्त चिकित्सालय रूड़की निरीक्षण में कुछ खामियों पर नाराजगी जतायी।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वारःजनपद के प्रभारी सचिव उत्तराखण्ड शासन श्री नितेश कुमार झा एवं जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी के साथ रोशनाबाद स्थित सभागार में जनपद के विभागो द्वारा किये गये विकास कार्या की समीक्षा की। संयुक्त चिकित्सालय रूड़की निरीक्षण में कुछ खामियों पर नाराजगी जतायी। सीएचसी के चार फार्मासिस्टों की नियुक्ति रूड़की होने के बाद भी उनको देहरादून सम्बद्ध किय जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी। सीएओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को आज अपनी रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंनें पूछा कि किसके आदेश पर इनको देहरादून सम्बद्ध किया गया। प्रतिदिन होने वाले प्रसवों की संख्या के पंजिकरण की जानकारी ली। प्रसव कक्ष की कक्ष की गुणवत्ता अच्छी न पाये जाने पर गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिये। इस पर भी आरईएस तथा पीडब्यूडी की रिपोर्ट कल ही प्रस्तुत करने के आदेश दिये।  जहरीली शराब दुर्घटना पीड़ित गांवों में सीएसआर गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महिंद्रा, हेवल्स, हीरो, एवरेस्ट, एकम्स कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने इन गांवो में ड्रेनेज, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा तथा नशे के विरूद्ध जागरूकता तथा रोजगारपरक कार्यक्रम चलाने की बात कही।   प्रभारी सचिव ने विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण एजेंसियां अपनी जिम्मदारी समझे और अपने दायित्वों को निर्वहन करेे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी सभी निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पूरा करे। प्रभारी सचिव ने जनता से जुडे लोनिवि, पेयजल,नमामी गंगे,स्वजल जल संस्थान,वन विभाग,वेकल्पिक उर्जा, लघु सिचांई,शिक्षा समाज कल्याण, उद्यान, पर्यटन आदि विभागों की समीक्षा की।  प्रभारी सचिव श्री झा ने कहा कि जनपद में सडक,बिजली,पानी खाद्यान व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए तथा जो विभागों को लक्ष्य दिया गया है उसे शत प्रतिशत समय से पूरो करे। एनएचएआई के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 का निमार्ण कार्य कुम्भ मेला प्रारम्भ होने से पूर्व कर लेें तथा एनएच 74 पर मेंटिनेंस कार्यो को करते हुए अवैध कटों को पुलिस की सहायता से बंद करायें। । सडको के मरम्मत कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाये। समस्त विभागों द्वारा जो कार्य पूर्ण कर लिए गये है और जो शेष है उसका पूरा ब्योरा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा देे। उन्होने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य प्रगति पर है उनकी निर्माण स्थल पर स्वयं जाकर उसकी आख्या उपलब्ध करायें।  उन्होने कहा कि विकास कार्यो मे धनराशि की जरूरत पडेगी तो दी जायेगी। पेयजल विभाग ने समीक्षा में अवगत कराया कि जनपद में पेयजल आपूर्ति 95 प्रतिशत है। डिमांड से अधिक जल उपलब्ध है। इस लक्ष्य को शत प्रतिशत करने के लिए झुग्गी झोपडी बस्तीयों में पेयजल आपूर्ति शेष है लक्ष्य शत प्रतिशत हो जायेगा हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने पूछा कि 15 दिन से अधिक की अवधि से लम्बित नक्शे किस कारण पास नहीं किये गये हैं कारण सहित सूचना दें। 15 दिन की निधार्रित अवधि में आवसी, कमर्शियल नक्शे पास होने में क्या समस्या हैं अपनी रिपोर्ट में अवगत करायें। सभी प्रकार के नक्शों को निर्धारित अवधि में पास करने का नियम अपनाये। पुलिस विभाग की समीक्षा में जनपद में जघन्य अपराध तथा नशाखोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी। फूड एंड ड्रग चैकिंग को सतर्कता से करने के निर्देश दिये।  कोई भी घटना होने पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी पेंशन विभाग से जारी की जाती है वह पात्र व्यक्ति को मिली है या नही उसका अनुश्रवण करेे और समय से उसका निस्तारण करे।उन्होने निर्देश दिये कि सिचांई, जल संस्थान, जल निगम से जुडे जितने भी लम्बित कार्य है उसी रूपरेखा तैयार कर कार्याे को आरम्भ कराया जाए।    लोक निर्माण विभाग ने बताया कि धनौरी पुल में क्रेक्स के बाद बंद कर दिया गया है। उसके बराबर से नया पुल बनाने की डीपीआर शासन को भेज दी गयी है। एक वर्ष की अवधि में 85 मीटर का नया पुल तैयार कर लिया जायेगा। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत नक्षत्र वाटिका को विकसित किया जा रहा है। वन विभाग जल संरक्षण के दिशा में पीली नदी के पुनर्जीवन का कार्य मनरेगा से कनवर्जन करके कर रहा है। मैन एनिमल कम्फलिक्ट विभाग के लिए चुनौति है जिससे मानव जीवन को होती है। इसके लिए भी विभाग वन भूमि संरक्षण कर सुधार की दिशा में कार्य कर है। सचिव ने वन, कृषि, वानिकी विभाग को निर्देश दिये कि हरिद्वार आयुर्वेद के लिए प्रसिद्ध है। यहां के किसानों को भी औषधीय पौधों की लाभाकारी कृषि के लिए प्रेरित करे।  आंवला अश्वगंधा, कौंच की कृषि कृषकों के लिए आर्थिक रूप् से सशक्त बनायेगी।  इस अवसर पर एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री भगवत किशोर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हरबीर सिंह, सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण कुष्ण कुमार मिश्रा, डिप्टी कलैक्टर नूपूर वर्मा, तथा जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post