Latest News

बाघखाल राजाजी नेशनल पार्क में रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर कांवडियों को पौधारोपण का दिया संदेश


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के आशीर्वाद से बाघखाल, राजाजी नेशनल पार्क में कांवड यात्रियों के लिये चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति परमार्थ निकेतन द्वारा इस वर्ष भी पूरे श्रावण माह कांवड यात्रियों के लिये स्वच्छ जल हेतु जल मन्दिर और स्वच्छता का संदेश प्रसारित करते हेतु पपेट शो का आयोजन किया जा रहा हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 14 जुलाई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के आशीर्वाद से बाघखाल, राजाजी नेशनल पार्क में कांवड यात्रियों के लिये चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति परमार्थ निकेतन द्वारा इस वर्ष भी पूरे श्रावण माह कांवड यात्रियों के लिये स्वच्छ जल हेतु जल मन्दिर और स्वच्छता का संदेश प्रसारित करते हेतु पपेट शो का आयोजन किया जा रहा हैं। परमार्थ निकेतन चिकित्सा शिविर का उद्घाटन माननीय वित्त मंत्री उत्तरप्रदेश सुरेश खन्ना जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने बाघखाल राजाजी नेशनल पार्क मंे रूद्राक्ष के पौधोें का रोपण किया। माननीय वित्त मंत्री उत्तरप्रदेश सुरेश खन्ना ने कहा कि अपने लिये तो सभी जीते हैं परन्तु जो दूसरों के जीवन को आसान बनाने के लिये जीते हैं वही सच्चा जीवन है। स्वामी के मार्गदर्शन में सेवा के अनेक प्रकल्प संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने अपना जीवन सनातन धर्म और समाज की सेवा हेतु समर्पित कर हम सभी के लिये एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मुझे चिकित्सा सेवा प्रकल्प का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्लास्टिक मुक्त भारत के लिये पपेट शो के माध्यम से जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वह अद्भुत है। श्रावण के माह में इस क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु आते हैं और पैदल यात्रा करते हैं उन्हें चिकित्सा सुविधाओं की अधिक जरूरत होती हैं, ऐसे में निःशुल्क दवाईयों और चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराना सभी के लिये एक प्रेरणा दायक उदाहरण है। हम स्वामी जी के इस प्रयास को नमन करते हैं और साधुवाद देते हैं कि वे सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जनसमुदाय के जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग देते रहें। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने संदेश में कहा कि इस बार हरियाली से युक्त हो कांवड यात्रा क्योंकि हरियाली है तो मंगल है। जीवन में शिवत्व हो इसी में सभी का कल्याण है। इस अवसर पर गंगा नन्दिनी त्रिपाठी , अरूण सारस्वत , डा हिमाशुं एरण, उपाध्यक्ष एनएमओ उत्तराखंड, डा सौरभ सिंह, डॉ अमित अग्रवाल अध्यक्ष एनएमओ एसडीसीएच, डॉ योगेश्वरी कृष्णन, राज्य छात्र प्रतिनिधि, उत्तराखंड, डॉ मानस एरण कार्यकारी सदस्य, रूचि राय चैधरी, लक्की सिंह, संदीप भट्ट, राकेश रोशन, रामचन्द्र शाह, संदीप ऋषि, देव , कृष्ण कुमार, अमित कुमार, रेशमी, ज्योति, ऋषभ मिश्रा, कल्पना और परमार्थ गुरूकुल के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post