Latest News

कांवड़ मेला कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने किया हर की पौड़ी पर विधिवत गंगा पूजन।


हरिद्वार में श्रावण मास का शुभारंभ होने के साथ-साथ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। हरिद्वार प्रशासन के लिए इस बार का कावड़ मेला चुनौतीपूर्ण होगा। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हर की पौड़ी पर विधिवत गंगा पूजन करके मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त कर मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने की प्रार्थना की। हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन के साथ आज कावड़ यात्रा का आगाज हो गया है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 14 जुलाई (विकास शर्मा) हरिद्वार में श्रावण मास का शुभारंभ होने के साथ-साथ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। हरिद्वार प्रशासन के लिए इस बार का कावड़ मेला चुनौतीपूर्ण होगा। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हर की पौड़ी पर विधिवत गंगा पूजन करके मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त कर मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने की प्रार्थना की। हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन के साथ आज कावड़ यात्रा का आगाज हो गया है। कांवड़ मेला आज 14 जुलाई से आरंभ 26 जुलाई तक चलेगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हरिद्वार के संत महात्माओं के साथ गंगा पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। दो साल बाद हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा में इस बार पांच करोड़ से अधिक कांवड़ यात्रियों के आने का अनुमान है। प्रशासन ने कांवड़ की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरिद्वार से नीलकंठ तक करीब दस हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पैदल कांवड़ यात्री और डाक कांवड़ के लिए प्रशासन ने अलग-अलग रूट तैयार किया है।कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका है जब कांवड़ मेले का आयोजन बिना किसी प्रशासनिक प्रतिबंध के साथ हो रहा है। यात्रा को लेकर कांवड़ यात्रियों में भी खासा उत्साह है। कांवड़ यात्रा में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं। शिवभक्त महाशिवरात्रि पर शिवालयों में महादेव का जलाभिषेक करने को गंगा जल हरिद्वार से लेकर अपने गंतव्य स्थान को अपने मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह कावड़ियों के साथ समन्वय बना कर सामान्य व्यवहार करें। एडीजी ला एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि कोविड महामारी के कारण दो वर्षा से कांवड़ मेला न होने के कारण इस बार बहुत अधिक संख्या में कांवड़ यात्रियों का आवागमन होगा। ड्यूटी में पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए पर्व को सकुशल संपन्न कराना है।

Related Post