Latest News

उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन।


हरिद्वार के कई क्षेत्रों में विद्युत कटौती से जहां क्षेत्रवासी और व्यापारी वर्ग अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं। वही गर्मी में बेहाल क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र खड़खड़ी में विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 15 जुलाई (विकास शर्मा) हरिद्वार के कई क्षेत्रों में विद्युत कटौती से जहां क्षेत्रवासी और व्यापारी वर्ग अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं। वही गर्मी में बेहाल क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र खड़खड़ी में विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। व्यापारियों का आरोप है कि कांवड़ मेले में कटौती ना करने के ऊर्जा निगम के आश्वासन के बावजूद बिना कोई सूचना दिए क्षेत्र में कटौती की जा रही है। जिसके विरोध में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों एवं क्षेत्र वासियों ने खड़खड़ी में विधुत विभाग के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। सुनील सेठी ने कहा कि कावड़ यात्रा से पूर्व भी बिजली की आंख मिचौली जारी थी अब कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है सुबह हो दिन हो या रात्रि बार बार कई घण्टो लाइट कट लग रहा है। क्षेत्र के व्यापारियों ने विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए कहा यदि हरिद्वार के क्षेत्रों में विद्युत कटौती नहीं बंद की गई तो हरिद्वार के व्यापारी एकत्र हो होकर ऊर्जा निगम के खिलाफ धरना देंगे। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विनेश शर्मा,राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी,भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी,सचिन शर्मा, गणेश शर्मा, शुभम सुखीजा,धर्मपाल प्रजापति, अमित कमती, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, अनिल कुमार, सोनू कुमार, लव कुमार आदि व्यापारी गण तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Post