Latest News

कावड मेलों में प्रतिबंधितों पर छूट होने से अधिकारी मस्त व्यापारी पस्त


हर की पौड़ी पर प्लास्टिक प्रतिबंधित होते हुए भी नगर निगम के फूल फरोशी के दर्जनों अवैध ठेकों पर प्लास्टिक की भरमार रही वही के स्थानीय निवासियों संजीव कष्यप द्वारा बताया गया फूल फरोशी की हर की पौड़ी पर ठेके केवल दो या तीन हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की कृपा से कांवड़ मेले में इस भीड़ के दौरान भी दर्जनों फूल फरोशी के ठेकों पर प्लास्टिक बेची जा रही है और अपर रोड पर बेच रहे व्यपारियों को प्रतिबंधित कर नगर निगम द्वारा चालान काटा जा रहा है जो बहुत गलत है|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार कांवड़ मेला कोरोला वायरस की वजह से 2 वर्षों से नहीं हो पा रहा था जिसकी वजह से इस वार हरिद्वार कांवड़ मेले में शिव भक्तों की काफी भीड़ नजर आ रही है इस बार सरकार द्वारा कावड़ मिले डीजे प्रतिबंधित ना होने की वजह से पंतदीप पार्किंग में भोले के भजनों पर जगह-जगह शिव भक्त थिरकते नजर आए एवं हर की पौड़ी पर पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों को पूरी तरह से छूट होने के कारण पुल एवं महिला घाट की छत से स्नान के दौरान छलांग लगाते भी नजर आए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी छलांग लगाते कांवरियों को रोकने की जगह उन्हें देखते नजर आए | हर की पौड़ी पर प्लास्टिक प्रतिबंधित होते हुए भी नगर निगम के फूल फरोशी के दर्जनों अवैध ठेकों पर प्लास्टिक की भरमार रही वही के स्थानीय निवासियों संजीव कष्यप द्वारा बताया गया फूल फरोशी की हर की पौड़ी पर ठेके केवल दो या तीन हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की कृपा से कांवड़ मेले में इस भीड़ के दौरान भी दर्जनों फूल फरोशी के ठेकों पर प्लास्टिक बेची जा रही है और अपर रोड पर बेच रहे व्यपारियों को प्रतिबंधित कर नगर निगम द्वारा चालान काटा जा रहा है जो बहुत गलत है|

Related Post