Latest News

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर वाहन का सुभारम्भ किया


नर सेवा नारायण सेवा संस्थान हरिद्वार के रुड़की में 18 से 24 तक कैम्प लगाएगी। इस कैंप में कावड़ियों की निःशुल्क उपचार सेवा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्था 1980 से लोगों की नि:शुल्क उपचार सेवा कार्य कर रही है ओर अब तक 1.50 लाख मरीज उपचार सेवा लेकर स्वस्थ हो चुके है। संस्था के अध्यक्ष वैध देवेंद्र रोहिल्ला जिस प्रकार गरीब लोगों की उपचार सेवा कर रहे हैं वह अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणा का विषय है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार के रुड़की में 18 से 24 तक कावड़ियों के लिए लगाएंगे निःशुल्क चिकित्सा कैंप नर सेवा नारायण सेवा संस्थान पिछले कई वर्षों से ऐसे लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा करने का काम कर रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कौशिक ने कहाँ कि दूर दूर से कावड ले कर जा रहे शिव भक्तों को रास्ते में दवा की बहुत आवश्यकता पड़ती है एसे में सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैंप शिव भक्त बहुत ही उपयोगी एवं सराहनीय कार्य है कावड़ियों की सेवा के लिए हरिद्वार में लगाए जाने वाले निःशुल्क चिकित्सा सेवा वाहन को मदन कौशिक ने झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। वैध देवेंद्र रोहिल्ला ने भाजपा अध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला ने मदन कौशिक को संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि नर सेवा नारायण सेवा संस्थान हरिद्वार के रुड़की में 18 से 24 तक कैम्प लगाएगी। इस कैंप में कावड़ियों की निःशुल्क उपचार सेवा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्था 1980 से लोगों की नि:शुल्क उपचार सेवा कार्य कर रही है ओर अब तक 1.50 लाख मरीज उपचार सेवा लेकर स्वस्थ हो चुके है। संस्था के अध्यक्ष वैध देवेंद्र रोहिल्ला जिस प्रकार गरीब लोगों की उपचार सेवा कर रहे हैं वह अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणा का विषय है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वैध देवेंद्र रोहिल्ला सहित अनिल शर्मा, संत राम, महेन्द्र, पूनम आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Post