Latest News

हरिद्वार कावड मेले में शौचालयों के अभाव में गंगा में शौच कर मल - मूत्र बहा रहे लाखों कावड़िये


सरकार द्वारा कांवड़ मेले मैं चार करोड़ शिव भक्तों के आने का दावा किया है लेकिन हरिद्वार कावड़ मेले में इंतजाम के नाम पर ना तो पानी की व्यवस्था ना रहने की व्यवस्था और नाहीं शौचालय की व्यवस्था कर पाई है ऐसे में जब सरकार को मालूम था हरिद्वार कांवड़ मेले में 4 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार जल लेने पहुंचेंगे तो सरकार क्यों मूल व्यवस्था नहीं कर पाई पंतदीप व अन्य जगह नगर निगम द्वारा बनाए गए शौचालयों में ना तो पानी है और नाही डब्बे और नाही शौचालय में सीट लगी है जबकि कांवड़ मेले की मूल सुविधाओं के लिए इस बार बजट भी पास हुआ है लेकिन सुविधाओं के नाम पर सुविधाओं का अभाव ही रहा है|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ मेले मैं चार करोड़ शिव भक्तों के आने का दावा किया है लेकिन हरिद्वार कावड़ मेले में इंतजाम के नाम पर ना तो पानी की व्यवस्था ना रहने की व्यवस्था और नाहीं शौचालय की व्यवस्था कर पाई है ऐसे में जब सरकार को मालूम था हरिद्वार कांवड़ मेले में 4 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार जल लेने पहुंचेंगे तो सरकार क्यों मूल व्यवस्था नहीं कर पाई पंतदीप व अन्य जगह नगर निगम द्वारा बनाए गए शौचालयों में ना तो पानी है और नाही डब्बे और नाही शौचालय में सीट लगी है जबकि कांवड़ मेले की मूल सुविधाओं के लिए इस बार बजट भी पास हुआ है लेकिन सुविधाओं के नाम पर सुविधाओं का अभाव ही रहा है| जिसके कारण कावड़िया गंगा में ही शौच कर रहे हैं जिससे गंगा का पवित्र जल दूषित हो रहा है जिला प्रशासन द्वारा आने वाले कांवड़ियों के लिए कहीं पर कोई रेन बसेरा भी नहीं बनाए गए, आने वाले शिव भक्तों को गंगा के किनारे बने स्नान घाटों पर ही रातें गुजारनी पड़ रही हैं इस कांवड़ मेले में सरकार व जिला प्रशासन आने वाले करोड़ों कावड़ियों के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा पाया इन लापरवाह अधिकारियों की वजह से गंगा लगातार प्रदूषित हो रही है कांवरिया परेशान हो रहे हैं अधिकारी केवल प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं जबकि गंगा को प्रदूषित करने पर एनजीटी ने जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है क्या ऐसे में इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एनजीटी या सरकार कोई कार्यवाही करेगी।

Related Post