Latest News

कावड मेले में स्वास्थ्य शिवरों पर लगी एम्बुलेंसों पर 15 दिन लगातार 24 घंटा कर रहे है चालक डयूटी, स्वास्थ्य विभाग किसी हादसे को निमंत्रण दे रहा है या.?


अगर 24 घंटे कोई ड्राइवर लगातार ड्यूटी करेगा तो भगवान ना करें किसी मरीज को एंबुलेंस में ले जाते समय अगर ड्राइवर की थोड़ी भी नींद की झप्पी लग जाए तो गाड़ी के साथ कोई हादसा हो जाए तो उसका कौन जिम्मेवार होगा यह जिम्मेदारी निभा रहा है यहां का स्वास्थ्य विभाग जबकि तीर्थ नगरी में सैकड़ों एंबुलेंस है उन्हें दो सिफ्ट में लगाया जा सकता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के चलते उसे ना तो अपने कर्मचारियों की ही परवाह है और ना ही मरीजों की ऐसे में कांवड़ मेले राम नाम पर ही चल रहा है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार कांवड़ मेले मैं आने वाली करोड़ों शिव भक्तों की स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 20 स्वास्थ्य शिविर मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं एवं एक स्वास्थ्य शिविर पर एक एंबुलेंस को भी रखा हुआ है जिससे किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर हायर अस्पताल ले जाया जा सके स्वास्थ शिविर पर पता लगा की प्रत्येक एंबुलेंस पर 15 दिन तक 24 घंटा एक ही चालक एंबुलेंस का चलाएगा तो सुनकर बहुत ही अचंभा हुआ की एक ड्राइवर ही 24 घंटे 15 दिन तक स्वास्थ्य शिविर में लगातार ड्यूटी करेगा अगर 24 घंटे कोई ड्राइवर लगातार ड्यूटी करेगा तो भगवान ना करें किसी मरीज को एंबुलेंस में ले जाते समय अगर ड्राइवर की थोड़ी भी नींद की झप्पी लग जाए तो गाड़ी के साथ कोई हादसा हो जाए तो उसका कौन जिम्मेवार होगा यह जिम्मेदारी निभा रहा है यहां का स्वास्थ्य विभाग जबकि तीर्थ नगरी में सैकड़ों एंबुलेंस है उन्हें दो सिफ्ट में लगाया जा सकता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के चलते उसे ना तो अपने कर्मचारियों की ही परवाह है और ना ही मरीजों की ऐसे में कांवड़ मेले राम नाम पर ही चल रहा है।

Related Post