Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने तालबैंड-मथीगांव- नेगियोंपाखा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने आज गोड़ख्या-विशल्ड-चोपड़यूं मोटर मार्ग, निर्माणाधीन खंडविकास कार्यालय पाबौ, खेल मैदान पाबौ तथा तालबैंड-मथीगांव- नेगियोंपाखा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मोटर मार्ग का निरीक्षण करते समय संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नाली निर्माण कार्य व क्रैश बैरियर का कार्य गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 20 जुलाई, 2022 जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने आज गोड़ख्या-विशल्ड-चोपड़यूं मोटर मार्ग, निर्माणाधीन खंडविकास कार्यालय पाबौ, खेल मैदान पाबौ तथा तालबैंड-मथीगांव- नेगियोंपाखा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मोटर मार्ग का निरीक्षण करते समय संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नाली निर्माण कार्य व क्रैश बैरियर का कार्य गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने नाली निर्माण कार्य व पेंटिंग कार्य सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां अधूरे कार्य हुए हैं उन्हें 02 दिन के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क की कटिंग कार्यों में तेजी लाते हुए संकरी जगहों पर चौड़ीकरण व मार्ग पर पड़े कंक्रीटों को साफ करना सुनिश्चित करें। उसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन विकास खंड कार्यालय व खेल मैदान पाबौ का निरीक्षण कर सम्बन्धित को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भारी वर्षा के बीच विकासखंड पाबौ के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाते लाएं, जिससे समय पर लोगों को उसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने गोड़ख्या-विशल्ड-चोपड़यूं मोटर मार्ग का निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि नाली निर्माण कार्य व मार्गाे पर बेहतर पेंटिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्ग पर जहां बड़े बैंड है उनका कटान कर सुव्यवस्थित करें, जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तत्पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन विकासखंड कार्यालय पाबौ का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से डीपीआर की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि कार्यालय में हर प्रकार की सुविधा के साथ ही बड़ी खिड़की लगाएं। उन्होंने निर्माणाधीन भवन का स्वयं फीता से पिलरों का नापजोख भी किया। उन्होंने अगस्त माह तक ग्राउंड लेबल छत का कार्य पूर्ण करने तथा ऊपरी मंजिला में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित किया कि दिसंबर माह तक निर्माणाधीन भवन का कार्य पूर्ण करें। जिससे नए भवन पर कार्यालय का संचालन समय पर किया जा सकेगा। कहा की पार्किंग के लिए स्थान चयन कर डीपीआर तैयार करें। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका में प्रतिदिन दर्ज करें। वहीं उन्होंने खेल मैदान कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि सुरक्षा दीवार, पानी निकासी हेतु नाली का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें।

Related Post