Latest News

हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध सरकार के आदेश के बावजूद भी प्रशासनिक उपेक्षा के चलते हवाई साबित।


हरिद्वार नगरी में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध पूर्णतया विफल होता नजर आ रहा है। प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने के संबंध में किए गए अपने प्रयासों में पुरी तरह से विफल नजर आ रही है। हर तरफ प्लास्टिक की केन, पन्नी, आदि के ढेर लगे नजर आ रहे है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 20 जुलाई (विकास शर्मा) हरिद्वार नगरी में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध पूर्णतया विफल होता नजर आ रहा है। प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने के संबंध में किए गए अपने प्रयासों में पुरी तरह से विफल नजर आ रही है। हर तरफ प्लास्टिक की केन, पन्नी, आदि के ढेर लगे नजर आ रहे है। नगर निगम की अधिकारियों कर्मचारियों की उपेक्षा के चलते सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर मात्र छोटे दुकानदारों को परेशान कर उनके छोटे मोटे चालान काट कर वाहवाही बटोर रहे हैं। दुकानों पर प्लास्टिक कैन व प्लास्टिक का सामान बेचा जा रहा है। जबकि नीचे फुटपाथ और जमीन पर प्लास्टिक का सामान बेचने वालों पर निगम कर्मी नियमों की आड़ में चालान की कार्रवाई कर रहे हैं।मेला शुरु होने से पहले तो प्रशासन द्वारा क्विंटलो प्लास्टिक का सामान व्यापारियों से जब्त किया जा रहा था पर जब से मेला शुरू हुआ है तब से प्रशासन ने उस तरफ से भी आंख बंद कर ली है। हरिद्वार में दुकानदार खुल कर प्लास्टिक का सामान बेच रहे है। कार्यवाही के नाम पर कभी-कभी छोटा मोटा चालान काट दिया जा रहा है। गंगा घाटों पे हॉकर खुल्ला हाथ में ले कर प्लास्टिक की बिछाने की पन्नी और रेन कोट आवाज दे कर बेचते फिर रहे है। एक जुलाई को प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगने के बाद में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हरिद्वार पहुंचकर बॉस की पानी की बोतल और चटाई जैसे उत्पादों के स्टॉल का उद्घाटन किया था। कहा जा रहा था कि कि आने वाले कावड़ मेले में प्लास्टिक की जगह ये ही समान हरिद्वार में बिकेगा और प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन रहेगा पर यह बात सिर्फ हवाई निकली। हरिद्वार में इस तरह के उत्पाद कही नजर नहीं आ रहे हैऐसे में ऐसा ही लगता है की चाहे एन. जी. टी. का आदेश हो या भारत सरकार का हरिद्वार में प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह आदेश मात्र हवाई साबित हो रहे हैं।

Related Post