Latest News

बिजली दरों में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव गलत:- हेमा भण्डारी


बिजली दरों में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं आप प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे गलत बताते हुए कहा कि पूरा प्रदेश आज अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऊर्जा निगम द्वारा बिजली दरों में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं आप प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे गलत बताते हुए कहा कि पूरा प्रदेश आज अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त है । अप्रैल में आयोग द्वारा पहले ही बिजली दरो में 2.68 प्रतिशत का इजाफा कर दिया था । ऊर्जा निगम हर बार घाटे का बहाना बनाकर उसकी पूर्ति जनता पर अतिरिक्त भार डालकर नही कर सकता। आज महंगाई का बुरा हाल है । जीएसटी के बोझ तले आम आदमी हो या व्यापारी हर कोई त्रस्त है । पहले से ही परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज किराये में बेहताशा व्रद्धि कर दी है । ग्रामीण क्षेत्रो में पूरी रात पावर कट लग रहे है । जिससे लोग पूरी पूरी रात जागकर काटने को मजबूर है । ऐसे में राहत की आस लगाए लोगो पर अतिरिक्त बोझ डालकर कमर तोड़ने का काम डबल इंजन की भाजपा सरकार कर रही है। यदि निगम बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लागू करता है तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उग्र प्रदर्शन कर इसका पुरजोर विरोध करेगी ।

Related Post