Latest News

गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन


कक्षा १० व कक्षा १२ का (सीबीएसई) परीक्षा परिणाम आते गायत्री विद्यापीठ के चेहरे खुशी से झूम उठे। विद्यार्थी से लेकर अभिभावक व प्रधानाचार्य सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार २२ मई। कक्षा १० व कक्षा १२ का (सीबीएसई) परीक्षा परिणाम आते गायत्री विद्यापीठ के चेहरे खुशी से झूम उठे। विद्यार्थी से लेकर अभिभावक व प्रधानाचार्य सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाये। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की भाँति उत्साहित करने वाला रहा। कक्षा १२ में विद्यापीठ के पांच छात्र-छात्राओं ने ९० प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। इनमें विज्ञान संकाय की हिमानी ९५.२ प्रतिशत के साथ विद्यापीठ टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। साइंस ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कु. आहुति पण्ड्या (८८ प्रतिशत) चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा करने के लिए मजबूती के साथ अपना कदम आगे बढ़ाया है। इसी तरह विद्यापीठ के होनहार बच्चे सेना, डॉक्टर्स, इंजीनियर, न्यायाधीश बनकर समाज के सेवा में जुटना चाहते हैं। इस वर्ष विद्यापीठ के बीस छात्रों ने ८६ प्रतिशत से अधिक अंक लाकर गायत्री विद्यापीठ का नाम रोशन किया है। अंकिता (९३.८ प्रतिशत), पीयूष चावला (९१ प्रतिशत), सजल त्यागी (९०.८ प्रतिशत), सूर्यांश (९०.० प्रतिशत), सृष्टि चौहान (८९.८ प्रतिशत), ऋतिका (८९.८ प्रतिशत), वागिशा (८९.४ प्रतिशत), प्रज्ञेश (८९.२ प्रतिशत), तृप्ती (८९.२ प्रतिशत), कशीश (८८.४ प्रतिशत), प्रत्यक्ष (८८.२ प्रतिशत), शालिनी (८८.२ प्रतिशत), वैभव (८७.८ प्रतिशत), सौरभ (८७.८ प्रतिशत), रुहिका (८७.६ प्रतिशत), मनस्वी (८७ प्रतिशत),ड्रोन (८६.८ प्रतिशत),आशू (८६.४ प्रतिशत) अंक के साथ गायत्री विद्यापीठ को गौरवान्वित करने का अवसर दिया। वहीं कक्षा दस में अनन्या ने (९८.८ प्रतिशत) के साथ विद्यापीठ की टापर रही। तो वहीं हरवंश (९६ प्रतिशत), अंजलि (९५.८ प्रतिशत), चिन्मय (९३ प्रतिशत), हितेश (९२.४ प्रतिशत), अन्वित (९०.४ प्रतिशत), रिया (८९ प्रतिशत), जागृति (८४.६ प्रतिशत), अभिषेक (८३.८ प्रतिशत), अथर्व (८३.८ प्रतिशत), कु. आर्य (८३.८ प्रतिशत), दिव्यांशी (८३.६ प्रतिशत), अंक के साथ विद्यापीठ को उत्साहित होने का अवसर प्रदान किया।

Related Post