Latest News

गंगा में नहाते हुए 7 कांवड़िए तेज बहाव में बहे, जल पुलिस द्वारा कांवरियों को सकुशल बचाया गया।


धर्म नगरी में कांवड़ियों का जनसैलाब धीरे धीरे बढ़ रहा है। वही हरिद्वार नगरी में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार में गंगा नदी का बहाव तेज है। गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव के चलते सात कावड़िए गंगी नदी में बह गए।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 22 जुलाई (विकास शर्मा) धर्म नगरी में कांवड़ियों का जनसैलाब धीरे धीरे बढ़ रहा है। वही हरिद्वार नगरी में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार में गंगा नदी का बहाव तेज है। गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव के चलते सात कावड़िए गंगी नदी में बह गए। इन्हें आनन-फानन में सेना और पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में बचाया गया। जानकारी के अनुसार, सभी कांवड़िए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी भी उफान पर है। श्रावण मास में कांवड़ मेले के चलते शिव भक्त लगातार तीर्थ नगरी हरिद्वार में भारी तादाद में जल लेने आ रहे हैं। ऐसे में भारी संख्या में लोग भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन भी सतर्क है। अनहोनी से बचने के लिए चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। सेना के तैराक दल ने अबतक 18 कांवड़ियों को नदी में बहने से बचाया है। जोनल मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम घाटों पर लोगों से तेज प्रवाह में ना जाने की अपील करते हैं।

Related Post